CM Shivraj Singh Chauhan on World Environment Day:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 'एक पृथ्वी' थीम पर भोपाल (Bhopal) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ''मेरे भाइयों-बहनों आस-पास जाना हो तो गाड़ी की बजाय साइकिल का उपयोग कीजिये. इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) भी कम होगा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की प्राणदायिनी मां नर्मदा (Narmada River) को बचाने के लिए अधिक जल अवशोषित करने वाले यूकेलिप्टस के पेड़ कटवाकर पीपल, मौलश्री, नीम और परंपरागत पौधे लगाएंगे. हरियाली अमावस्या के दिन हर ब्लॉक, हर पंचायत, हर वॉर्ड में एक निर्धारित स्थान पर हम सब मिलकर पौधे लगाएंगे. जनभागीदारी से ही पर्यावरण (Environment) की रक्षा के पवित्र संकल्प को हम सब सिद्ध कर सकेंगे.'' 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2022) के मौके पर परिवार के साथ पौधारोपण (Plantation) किया और उसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सपरिवार सम्मिलित होकर मध्य प्रदेश की जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत व्यक्तियों और विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया. वहीं, प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन आने वाले समय में जीवन के अस्तित्व पर ही संकट उत्पन्न कर देगा. 


वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से छोटे-छोटे जलस्रोत समाप्त


सीएम ने कहा, ''वैज्ञानिक कह रहे हैं कि 2050 तक धरती की सतह का तापमान 1.5 से 2.0 डिग्री तक बढ़ जाएगा और इससे धरती पर जीवन का ही संकट उत्पन्न हो जायेगा. मेरा गांव मां नर्मदा के किनारे है और मैंने बचपन में देखा है कि पेड़ों की जड़ों से रिसकर जल नर्मदा जी में मिलता था लेकिन वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण आज ये छोटे-छोटे जलस्रोत समाप्त हो गये हैं. मुझे तो अपनी संस्कृति पर गर्व होता है. जिसमें कहा जाता है कि प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो. एक वृक्ष से अनेक पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं को आश्रय मिलता है. दुनिया का कल्याण पर्यावरण की रक्षा से ही संभव है.'' 


यह भी पढ़ें- MP News: कोयला के लिए खतरे में सिंगरौली के जंगलों का अस्तित्व, कंपनियों ने खुदाई के लिए डाला डेरा


सीएम ने बताया भगवान श्रीकृष्ण का संदेश


मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि पूजना है तो प्रकृति को पूजो, गोवर्धन पर्वत को पूजो, जहां तुम्हारी गायें चरती हैं. हमारे यहां प्रकृति पूजा का विधान है. मैं प्रतिदिन एक पौधा लगाता हूं. मुझे कोरोना हो गया था. तब भी मैंने अपने संकल्प को प्रतिदिन पूर्ण किया. मैं आपसे भी आग्रह करता हूं कि प्रत्येक शुभ अवसर पर आप अवश्य एक पौधा लगाएं.''


अब मैं प्रतिदिन कम से कम तीन पौधे लगाऊंगा- सीएम


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मेरे साथ पौधारोपण के लिए लोग और विभिन्न संस्थाएं प्रतिदिन आती हैं. इसलिए मैंने तय किया है कि अब मैं प्रतिदिन कम से कम तीन पौधे लगाऊंगा. मध्य प्रदेश में किसानों और गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए 22,800 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में देता हूं. यदि हम बिजली व्यर्थ न करें तो कम से कम 4000 करोड़ रुपये बचा सकते हैं. जिस सरकारी दफ्तर में सोलर पैनल लगाये जा सकते हैं, हम लगाएंगे और क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ेंगे. यह भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत उपयोगी है.''


यह भी पढ़ें- Ujjain News: शिव भक्तों का करना पड़ेगा इंतजार, अब देरी से खुलेगा का महाकाल का नया द्वार, पीएम मोदी का दौरा भी टला