मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पंचायत चुनावों (Panchayat Election) से पहले ही ग्राम पंचातयों के लिए कई तरह के पुरस्कारों की घोषणा की है. इसमें निर्विरोध सरपंच और पंच यानी 'समरस पंचायत' चुनने पर सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. प्रदेश की पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए 'महिला एवं बाल हितैषी पंचायत', 'जल परिपूर्ण पंचायत', 'स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित पंचायत' और 'समरस पंचायत' की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के मंत्र को आत्मसात कर हम सतत काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि देश और प्रदेश के विकास की धुरी गांव ही हैं, इसलिए उनकी सरकार प्रदेश के गांवों और पंचायतों को आदर्श बनाने के लिए संकल्पित है.


किन किन श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार


इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी. उनके मुताबिक किसी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध होता है तो उस ‘समरस’ पंचायत को 5 लाख रुपये  की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निविरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. वहीं, यदि संपूर्ण पंचायत यानी सभी पंच एवं सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते है तो पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.






पंचायत में सरपंच और पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है तो पंचायत को 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यदि पंचायत में सरपंच और पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.


कितने रुपये मिलेंगे पुरस्कार में
 
पंचायतों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत का पुरस्कार, जल परिपूर्ण पंचायत का पुरस्कार, स्वच्छ, स्वस्थ और हरित पंचायत का पुरस्कार और महिला एवं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार भी दिया जाएगा. इन सभी श्रेणियों में तीन पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं. इसमें प्रथम पुरस्कार 50 लाख रुपये, दूसरा  पुरस्कार 25 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार 15 लाख रुपये का होगा. 


इसमें महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार में पंचायत को महिलाओं के आर्थिक समाजिक उन्नयन की गतिविधियों को प्रोत्साहन, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आंगनवाड़ियों, कुपोषण से मुक्ति, बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए बनायी गई योजनाओं का लाभ दिलाना है. महिला एवं बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार, उन पंचायतों को दिया जाएगा, जिनमें महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सभी संसाधनों से युक्त आंगनवाडियां हों, कुपोषण से मुक्त हों.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: वैष्णो देवी का हेलीकॉप्टर से दर्शन करवाने के नाम पर ठगी, जालसाजों ने ऑनलाइन किया फ्रॉड


MP Corona Update: मध्य प्रदेश में आए कोरोना के नए मामले, 26 जिलों में मिले नए केस, 300 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या