Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मूंग (Moong) पैदा करने वाले किसानों (Farmers) को बड़ी राहत दी है. सीएम शिवराज ने किसानों से मूंग खरीदने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख भी बताई है. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा, ''मध्य प्रदेश में किसानों ने मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है लेकिन मूंग के दाम बाजार में काफी कम हैं समर्थन मूल्य से, हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम कर रही है, किसानों की सरकार है, इसलिए हमने फैसला किया है.. हम अपने किसानों को न्याय देंगे और मूंग की खरीदी, न्यूनतम समर्थन मूल्य जो 7275 रुपये प्रति क्विंटल है, उस पर खरीदेंगे, केवल किसानों की मूंग खरीदी जाएगी और इसके लिए हम 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर रहे हैं.''



यह भी पढ़ें- MP Corona News: मध्य प्रदेश में मिले कोरोना के 171 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या 900 के पार


बाजार में इस दाम पर बिक रही मूंग


बता दें कि मध्य प्रदेश में गेहूं के अलावा मूंग की खेती भी बड़े पैमाने पर होती है. प्रदेश में काफी समय से किसानों और उनके संगठनों द्वारा एमएसपी पर मूंग की खरीदी की मांग की जा रही थी. इस बार किसानों ने बड़े पैमाने पर मूंग की बुआई की थी क्योंकि विगत वर्ष सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदी के कारण उन्हें अच्छा दाम मिला था. अभी बाजार में मूंग 5 हजार से लेकर 55 सौ रुपये क्विंटल में बिक रही है.


यह भी पढ़ें- Watch: इंदौर में 8 घंटे की लगातार बारिश से बिगड़े हालात, कागज के नाव की तरह पानी में बह गई कार