Karam River Dam: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की गांव वालों से गांव खाली करने की अपील, वीसी से लिया हालात का जायजा
MP News: मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक बांध में कट लगाकर मार्ग डाइवर्ट करने की कार्रवाई को शिवराज सिंह चौहान ने लाइव वीडियो के जरिए देखा. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
![Karam River Dam: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की गांव वालों से गांव खाली करने की अपील, वीसी से लिया हालात का जायजा MP News CM Shivraj Singh Chouhan apple villagers to vacate village of karam River Dam ANN Karam River Dam: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की गांव वालों से गांव खाली करने की अपील, वीसी से लिया हालात का जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/f1080eddc38bc2e3b33bd666b05671af1660396892817271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध में हुए रिसाव ने चिंता बढ़ा दी है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से गांव खाली करने की अपील की है.रिसाव के बाद से प्रशासन ने आसपास के 18 गांवों को खाली कराने के निर्देश दिए थे. रात में ही मुनादी कराकर बहुत से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. इस बीच मुख्यमंत्री ने रिसाव वाले स्थान पर किए कार्यों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी ली.
सीएम शिवराज ने क्या अपील की है
शिवराज सिंह ने शनिवार को कहा,''मैं जनता जनार्दन से जरूर अपील करना चाहता हूं, प्रभावित गांव जो खाली कराएं हैं,उन भाइयों बहनों से मेरी प्रार्थना है कि कृपा कर प्रशासन का सहयोग करें. गांव में ना जाएं और राहत कार्य में प्रशासन जहां रख रहा है,वहां जाने की कृपा करें. बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दें. प्रशासन की टीम पूरी लगी हुई हैं, जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं. मैं सभी से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर सहयोग करें, ताकि हम इस संकट से निपट सकें.''
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक बांध में कट लगाकर मार्ग डाइवर्ट करने की कार्रवाई को शिवराज सिंह चौहान ने लाइव वीडियो के जरिए देखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सेना, एनडीआरफ, एसडीआरएफ के दल क्षेत्र में तैनात रखने के निर्देश दिए. आमजन को किसी भी तरह का कष्ट न हो. सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों के साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा है कि मवेशी बंधे न रह जाएं,उनकी जिंदगी भी बचाई जाए.यह परीक्षा की घड़ी है. सभी अपना कर्तव्य मुस्तैदी से पूरा करें. शिविरों में जरूरी सुविधाएं दी जाएं.
राहत शिविरों में भेजे गए हैं लोग
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बांध से जल रिसाव की दुर्घटना की आशंका को देखते हुए संबंधित गांवों के निवासियों को हटा दिया गया है. इन ग्रामों को रिक्त करवाकर निवासियों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है. उनके लिए भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं.
यह भी पढ़ें
Karam River Dam: मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा- नियंत्रण में हैं हालात, यहां जानिए क्या हो रहा है डैम पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)