इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Election 2022) को लेकर इंदौर (Indore) में मेयर सीट का मुकाबला जोरदार हो गया है. इसे देखते हुए बीजेपी (BJP) मेयर सीट पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि इंदौर में बीजेपी पूरी ताकत से मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव की जीत के लिए जुटी हुई है. सोमवार को निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कई सभाएं की. सोमवार को उन्होंने पंचम की फेल में एक व्यक्ति के घर नाश्ता किया.
सीएम ने बताया क्या होता है विकसित शहर
चुनाव प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सीएम ने इंदौर रेसीडेंसी पर मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ पौधारोपण किया. इसके बाद वो सीधे पंचम की फेल पहुंचे. वहां उन्होंने मुन्ना कुन्हारे के घर नाश्ता किया. वही सीएम ने रेसीडेंसी पर मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि सुंदर शहर, स्वच्छ शहर, सुरक्षित शहर और विकसित शहर हमारा मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि जब हम विकसित शहर कहते हैं तो विकास में जनकल्याण और गरीब कल्याण भी सम्मिलित है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी के जीतने पर इंदौर में विकास तो होगा ही लेकिन इंदौर के दिल गरीबों के लिए भी स्थान रहेगा और गरीब कल्याण की योजनाओ को भी इंदौर और समूचे मध्य प्रदेश के सभी शहरों में गंभीरता से हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाएंगे. सीएम ने कहा कि तुष्टिकरण नहीं तृप्तिकरण यानि की नीति है, यानि की सरकारी योजनाओं से हम सबको तृप्त कर देंगे. इसी मंत्र को लेकर आज हम चुनाव के मैदान में हैं.
सीएम के कदम पर कांग्रेस का हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की गरीब बस्ती कहे जानी वाली पंचम की फेल में मुन्ना कुम्हारे जी के यहां नाश्ता किया. इसमें मुख्यमंत्री के साथ मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.
वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के गरीब के घर नाश्ता करने पर तंज कसा है. पार्टी ने कहा है कि घोषणा वीर कहे जाने वाले मुख्यमंत्री को चुनाव के समय ही गरीब की याद आती है. इसी तरह वह उनके घर आज नाश्ता करने पहुंचे हैं.कांग्रेस का कहना है कि यह महज बिजेपी का वोट पाने का एक तरीका है.
यह भी पढ़ें