एक्सप्लोरर

MP News: बारिश से प्रभावित जिलों का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- 2,100 लोगों को बचाया गया

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसी बारिश उन्होंने अपने जीवन में नहीं देखी थी.

Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कहा कि आपदा प्रबंधन दलों ने पिछले दो दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 2,100 लोगों को बचाया और 4,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो हेलीकॉप्टर के अलावा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अधिकारियों के दल शामिल थे.

बारिश के कारण बिजली आपूर्ति हुई थी बाधित
भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई. नर्मदापुरम, विदिशा और गुना जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गुना और मक्सी के बीच रेल यातायात बाधित होने के कारण मंगलवार को कम से कम आठ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया. अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल दूसरे दिन भी बंद रहे.

Khandwa News: खंडवा कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी मायके से नहीं लौटी तो काटी हाथ की नस, मोबाइल टावर पर चढ़ा

'नही देखी कभी ऐसी बारिश'
अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था. चौहान ने विदिशा, गुना और राजगढ़ जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. चौहान ने ट्वीट किया, "मैंने अपने जीवन में बेतवा और नर्मदा जी के बेसिन में ऐसी बारिश कभी नहीं देखी. मैं आज बाढ़ प्रभावित विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना आदि क्षेत्रों का दौरा करके आ रहा हूं. दो दिनों में 4300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ 2100 लोगों को बचाया गया है."

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से फसलों, सड़कों को काफी नुकसान हुआ है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर और बिजली सब स्टेशन पानी में डूबे हुए हैं. विदिशा में जल आपूर्ति संयंत्र पानी में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा, ''पानी उतरते ही हम क्षति का आकलन करेंगे, फिर जनता को इस संकट में से निकालेंगे और नुकसान की भी भरपाई करेंगे."

अधिकारियों की प्रशंसा की
चौहान ने बाढ़ प्रभावित जिलों में अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दो दिन पहले बचाव अभियान शुरू किए जाने से कई लोगों की जान बचाई जा सकी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इसे अब बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों के लिए बिजली बंद करना आवश्यक था जहां सब स्टेशन और ट्रांसफार्मर पानी में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पानी कम होने के बाद युद्धस्तर पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. चौहान ने कहा कि जिन इलाकों में लोग फंसे हुए हैं वहां बचाव अभियान जारी है और नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''एक अभियान में मैं एक नाव पर चढ़ा और लोगों को बाहर लाया. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के अलावा वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगे हुए हैं."

सीएम ने किया बिजली आपूर्ति बहाली के कार्य का निरीक्षण
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने कहा कि वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों ने विदिशा जिले के मुदियाखेड़ा गांव सहित अन्य स्थानों से 28 लोगों को बचाया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बेरासिया शहर में 209 मिलीमीटर बारिश हुई. चौहान ने सोमवार की रात भारी बारिश के बीच भोपाल के सिविल लाइंस क्षेत्र में आधी रात के करीब बिजली आपूर्ति बहाली के कार्य का निरीक्षण किया .

सोमवार को सीएम ने की थी समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां राजा भोज हवाई अड्डे पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति की भी समीक्षा की. सोमवार आधी रात के बाद चौहान ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नर्मदापुरम, विदिशा और गुना सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात की.

क्या कहा मौसम विभाग ने?
मध्य प्रदेश के मध्य भाग में भोपाल और सागर के पास बना दबाव क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ गया है और कमजोर हो गया है. आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान की सीमा से लगे नीमच, मंदसौर और रतलाम में कम तीव्रता के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य के शेष हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में गुना जिले के जीरापुर में सबसे अधिक 294 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद रतलाम जिले में आलोट में 283 मिलीमीटर, आगर मालवा में नलखेड़ा में 253 मिलीमीटर और सीहोर में 240 मिलीमीटर बारिश हुई. यहां आईएमडी कार्यालय के अनुसार, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, देवास, बैतूल और छिंदवाड़ा में अब तक अत्यधिक बारिश हुई है.

Indian Railway: पिंडदान के लिए गया स्टेशन रवाना होगा स्पेशल कोच, MP के यात्रियों को इटारसी स्टेशन से मिलेगी सुविधा

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

सिर्फ नारायण साकार ही नहीं लंबा है भारत में बाबाओं का गोरखधंधा! देखें लिस्ट में और कौन-कौन
सिर्फ नारायण साकार ही नहीं लंबा है भारत में बाबाओं का गोरखधंधा! देखें लिस्ट में और कौन-कौन
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- 'वो बड़े भाई जैसे थे'
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- 'वो बड़े भाई जैसे थे'
ऋषि सुनक की विदाई के बाद भी क्या भारत के साथ ब्रिटेन का वैसा ही रहेगा संबंध? कीर स्टारमर ने दिए संकेत
ऋषि सुनक की विदाई के बाद भी क्या भारत के साथ ब्रिटेन का वैसा ही रहेगा संबंध? कीर स्टारमर ने दिए संकेत
शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से दबोचा
शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से दबोचा
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Hathras Satsang Hadsa: 2 जुलाई को हाथरस वाले सत्संग में क्या हुआ था ?, देखिए ये खास रपोर्ट |Flood News: यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक कुदरत का कोहराम | Top Headlines | Breaking | Rain NewsHathras Stampede: हाथरस में हुए हादसे पर ABP News का सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन | BreakingHathras Satsang Stampede: हाथरस कांड में कौन जिम्मेदार?,DM-SSP समेत 100 लोगों के बयान दर्ज | Seedha Sawaal

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
सिर्फ नारायण साकार ही नहीं लंबा है भारत में बाबाओं का गोरखधंधा! देखें लिस्ट में और कौन-कौन
सिर्फ नारायण साकार ही नहीं लंबा है भारत में बाबाओं का गोरखधंधा! देखें लिस्ट में और कौन-कौन
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- 'वो बड़े भाई जैसे थे'
तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की मौत पर मायावती ने जताया दुख, आकाश आनंद बोले- 'वो बड़े भाई जैसे थे'
ऋषि सुनक की विदाई के बाद भी क्या भारत के साथ ब्रिटेन का वैसा ही रहेगा संबंध? कीर स्टारमर ने दिए संकेत
ऋषि सुनक की विदाई के बाद भी क्या भारत के साथ ब्रिटेन का वैसा ही रहेगा संबंध? कीर स्टारमर ने दिए संकेत
शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से दबोचा
शिवसेना नेता पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से दबोचा
मोदी सरकार पर लालू यादव के बयान से BJP हिल गई! विजय कुमार सिन्हा की बात से क्या लग रहा?
मोदी सरकार पर लालू यादव के बयान से BJP हिल गई! किया बड़ा पलटवार
पाकिस्तान में बैन हुआ पूरा सोशल मीडिया, जानें अब वहां क्यों नहीं चलेगा यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक!
पाकिस्तान में बैन हुआ यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक! जानें इसकी वजह
टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब होगा 'मातृधाम', CM मोहन यादव ने किया ऐलान
टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी का नाम अब होगा 'मातृधाम', CM मोहन यादव ने किया ऐलान
Airtel vs Hackers: क्या खतरे में है 37 करोड़ यूज़र्स का निजी डाटा? कंपनी ने हैकर्स को दिया करारा जवाब
क्या खतरे में है Airtel के 37 करोड़ भारतीय यूज़र्स का निजी डाटा? कंपनी ने हैकर्स को दिया करारा जवाब
Embed widget