MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस शिवराज सरकार पर लगातार हमले कर रही है. कांग्रेस बार-बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 18 साल का हिसाब मांग रही है. इस मुद्दे पर अब सीएम शिवराज ने चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस को जवाब दे दिया है. उन्होंने बताया है कि उनकी सरकार ने 18 सालों में क्या काम किया है.  


दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब भी कोई नई घोषणा करते हैं, तब कांग्रेस उनसे 18 साल का हिसाब मांग लेती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके सरकार पर निशाना साध चुके हैं. हर बार कांग्रेस शिवराज सरकार से 18 साल में हुए विकास को लेकर सवाल दागती हुई नजर आती है. इसके जवाब में इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 18 साल में भारतीय जनता पार्टी ने खूब विकास किया है. उन्होंने सड़क का उदाहरण देते हुए कहा कि 18 साल पहले सड़क में गड्ढे थे या गड्ढों में सड़क हुआ करती थी, यह बताना मुश्किल था. उन्होंने कहा कि हमने 18 साल में 4,11,000 किलोमीटर की सड़कें बनाई.


लाडली बहना योजना का किया जिक्र
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ने के बारे में बताया. मुख्यमंत्री के मुताबिक उनकी सरकार में 45,00,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की व्यवस्था की गई है. सीएम ने लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं को सम्मान भी बीजेपी सरकार को बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्शाया है.


'जनता का जीवन बेहतर बनाने का काम'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश की उपलब्धियां तो काफी अधिक हैं. एमपी तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है लेकिन बीजेपी सरकार ने लोगों की जिंदगी बदलने और बेहतर बनाने का काम भी किया है.


कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मध्य प्रदेश महंगाई में नंबर वन पर पहुंच गया है. भारत में सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल की कीमत मध्य प्रदेश में हैं. इसके अलावा अपराधों के क्षेत्र में भी एमपी पहले नंबर पर है. महिला अत्याचार के मामले में भी एमपी अव्वल है. इस बात का जिक्र भी सरकार को करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


MP News: इंदौर में ईसाई समाज की पहल, देश में पहली बार बनी कब्रों की मंजिल, ऐसे दफन होंगे शव