Raisen News: रायसेन में गरजे CM शिवराज, बोले- 'ये कमलनाथ सरकार नहीं, अपराधी सिर उठाएगा तो कुचल दिया जाएगा'
Raisen: रायसेन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि कोई अपराधी सिर उठाएगा तो कुचल दिया जाएगा.
CM Shivraj in Raisen: मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले के खमरिया गांव मे होली की रात हुई दो पक्षों में संघर्ष में हुई आदिवासी की मौत के बाद परिवारों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पहुंचे. उन्होंने इस अवसर पर आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी के गुंडे अपराधी सुन लें मकान खोदकर कर मैदान बना दूंगा. गुंडा गर्दी करने बालो सुन लो एमपी में यह नही चल पायेगा. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस कमलनाथ सरकार नहीं है. यहां अपराधी सर उठाएगा तो उसे कुचल दिया जाएगा खत्म कर दिया जाएगा.
अपराधियों के एक-एक घर सर्चिंग करो
सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आकर मंच पर आईजी कमिश्नर को बुलाकर सीधे निर्देष दिये कि अपराधियों के एक एक घर की सर्चिंग करो. हथियार निकालो अवैध लकड़ी जप्त करो गरीबो के साथ अन्याय और गुंडागर्दी का खेल पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. गरीबों के साथ अन्याय नहीं चलेगा. मप्र शांति का टापू है यहां अशान्ति नही चलेगी.
मैने पहले भी कई डाकुओं को खत्म कर उनका नामो निशान मिटाया था. और अब मामा का बुलडोजर फिर शुरू हुआ है, जो अपराधियों के हौसलों को खत्म होने तक नही रुकेगा. उन्होंने कहा कि म्रतक राजू की पीड़ित पत्नी मेरी बहन है. राजू के परिवार की सारी जबाबदारी मप्र सरकार की है. कार्यक्रम में सभी 38 घायलों के परिजनों को 50 -50 हजार की राशि. वहीं मृतक के दो बेटे एक बेटी को 2-2 हजार हर माह देने का एलान किया गया.
यह भी पढ़ें: