MP News: धार में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वहां के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर में मनावर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी वजह से उनके हेलीकॉप्टर की मनावर में ही आपात लैंडिंग करानी पड़ी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान कार में बैठकर सड़क मार्ग से धार के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने यह जानकारी दी.


चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने निकले थे सीएम


बता दें कि धार, मनावर और पीथमपुर में  नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर सीएम तीनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित करने के लिए निकले थे. इसी क्रम में वह दोपहर करीब 2 बजे मनावर पहुंचे, जहां सेमलदा के पास एक मैदान में हैलीपेड बनवाया गया था. उन्होंने मनावर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया  और इसके बाद रोड शो में शामिल हुए. इसके बाद जब वे धार जाने के लिए अपने हेलीकॉप्टर में बैठे तो उन्हें पता चला की हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. इसके बाद पायलट ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए सही समय पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया. इसके बाद सीएम कार में बैठकर धार के लिए रवाना हुए.


डेढ़ घंटे देरी से धार पहुंचे सीएम


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मनावर से धार करीब साढ़े चार बजे पहुंचना था लेकिन हेलीकॉप्टर की खराबी के कारण वह करीब डेढ़ घंटा लेट पहुंचे. धार पहुंचर सीएम शिवराज पहले रोड शो में शामिल हुए और इसके बाद उन्होंने मंच से एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ स्वास्थ्यमंत्री प्रभुराम चौधरी, सांसद छतर सिंह दरबार, जिलाध्यक्ष राजीव यादव, विधायक नीना वर्मा मौजूद थे.


मेडिकल कॉलेज खोलने, नर्मदा का पानी लाने का किया वादा
 मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धार में मेडिकल कॉलेज खोलाने की बात कही और साथ ही धार में नर्मदा का पानी लाने का वादा किया. वहीं मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को लेकर कहा कि उनके लिए भी योजना बन गई है, उन्हें तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. धार में जनसभा खत्म कर मुख्यमंत्री धार जिले के पीथमपुर रोड शो में भाग लेने के लिए भी सड़क मार्ग से ही रवाना हुए. इसके बाद सीएम इंदौर आकर भोपाल के लिए रवाना हो सकते हैं.


गौरतलब है कि धार जिले में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अब जोरों पर है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इसी सिलसिले में रविवार को धार जिले में करीब 5 चुनावी सभाओं को संबोधित करने पहुंचे थे.


खराबी को ठीक करने के लिए जल्द रवाना होगी मेंटेनेंस टीम


बता दें कि चुनाव होने के कारण शिवराज सिंह चौहान एक निजी हेलीकॉप्टर की सेवाएं ले रहे हैं. हेलीकॉप्टर में खराबी की खबर जैसे ही भोपाल के अधिकारियों को लगी उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस कंपनी को संपर्क किया. जल्दी ही मेंटेनेंस टीम मनावर के लिए रवाना होगी. फिलहाल वह हेलीकॉप्टर मनावर के एक मैदान में खड़ा है, हेलीकॉप्टर को देखने के लिए उसके आसपास भारी मात्रा में लोग जमा हो गए है. हेलीकॉप्टर की देखरेख के लिए पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं. बता दें कि आज सुबह नेपाल में एक प्लेन क्रैश हो गया था जिसमें चालक दल समेत सभी 72 लोगों की मौत हो गयी थी.


यह भी पढ़ें:


MP News: कमलनाथ का दावा, कांग्रेस सरकार जाते ही 34 लाख किसान हो गए डिफाल्टर, सत्ता में आए तो फिर करेंगे कर्जमाफी