भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एक्शन में दिखाई दे रहे हैं. अब खुद ही रोजना सुबह छह बजे अफसरों के साथ फीडबैक ले रहे हैं. साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं को लेकर अब वो खुद जिला कलेक्टरों के साथ  मानिटरिंग कर रहे हैं.


राजगढ़ की बैठक में अधिकारियों को क्या निर्देश


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने मॉर्निंग एक्सरसाइज एक्शन बैठक की कड़ी में सोमवार को बड़वानी और राजगढ़ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में राजगढ़ को आकांक्षी जिला बताया. बैठक के दौरान सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कुछ गांव में विवाद बन रहा है. समाज तोड़ने के प्रयास हो रहे हैं. मैं सभी से कह रहा हूं कि हमें इसे चिंता से देखना चाहिए. समाज में खाई पैदा न हो. कार्रवाई के साथ ही हम सद्भाव भी पैदा करें. केवल प्रशासन नहीं जनप्रतिनिधि भी लोगों को समझाएं.


उन्होंने कहा कि दादा-गुंडा-बदमाश-सफेदपोशों पर डटकर कार्रवाई करो, मेरी खुली छूट है. कार्रवाई में गरीब को नुकसान न हो लेकिन दादागिरी वालों को सबक मिले. उन्होंने कहा पेयजल को लेकर सुचारु व्यवस्था हो. परिवहन कर के भी अगर पेयजल पहुंचाना पड़े तो सकंट वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी की जहां से कंप्लेंट आती है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए.


बडवानी की बैठक में अधिकारियों से क्या कहा


बड़वानी जिले की बैठक में भी सीएम ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कहा जो लोग विद्वेष फैलाते हैं. समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, हम टीम बनाकर उन्हें विफल करें. बड़वानी जिले की सीएम ने तारीफ की. कहा मैं मिशन उम्मीद, पहुंच अभियान और अंकुर अभियान के लिए मैं आपकी मुक्तकंठ से प्रशंसा करता हूं. मैं आपका प्रेजेंटेशन करवाऊंगा.


यह भी पढ़ें


MP News: कांग्रेस का मिशन 2023, बीजेपी के कब्जे वाली विधानसभा सीटों के लिए बनाई यह रणनीति


MP News: मध्य प्रदेश में किसानों को सौर ऊर्जा देने पर हो रहा है विचार, इस योजना पर काम कर रही है सरकार