Madhya Pradesh News: प्रदेश में कोई भी बहन मजबूर नहीं रहेगी उन्हें मजबूत बनाएंगे. मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. पूर्व के दशकों में बेटी का जन्म होने पर माता-पिता के चेहरे पर मायूसी दिख जाती थी. साथ ही बेटी की परवरिश, पढ़ाई और विवाह की चिंता सताने लगती थी. लेकिन बेटियों की चिंता करने की जरुरत नहीं है. बेटियों की चिंता मामा करेगा. यह बात बुधवार (07 जून) को बालाघाट में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग की इस व्यथा को दूर करने प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई. महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजनाओं और कार्यक्रमों से जहां बेटियों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण बदला है, वहीं प्रदेश के लिंगानुपात में वृद्धि भी हुई है. बालाघाट प्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां लिंगानुपात बहुत अच्छा है. यहा. बेटा और बेटी को एक समान नजरिए से देखा जाता है. आज मुझे बहनों से मिले प्रेम और स्नेह से काफी खुशी हो रही है.
पारम्परिक नृत्य से किया सीएम का स्वागत
बालाघाट पहुंचने पर जनजातीय वर्ग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत पारंपरिक रूप नृत्य एवं वाद्य यंत्र के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. महिलाओं की जिंदगी बदल कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी जिंदगी का मकसद है.
207 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम के दौरान 207 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि.पूजन एवं लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज ख़ुशी से कहता हूं कि 44 लाख से भी अधिक लाड़ली लक्ष्मी मेरी बेटियां हैं, बेटी बोझ नहीं वरदान है. उन्होंने कहा कि संपत्तियों की रजिस्ट्री अब महिलाओं के नाम पर हो रही हैं. सरकार ने यह फैसला लिया था की स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, इसका असर यह हुआ है कि अब महिलाएं, पंच, सरपंच, पार्षद, जनपद, जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के पद पर हैं और वे सरकार चला रही हैं.
लाडली बहना सेना करेगी निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख पात्र बहनों के फार्म स्वीकृत किए जा चुके हैं. महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं की मैदानी स्तर पर निगरानी के लिये हर गांव में लाडली बहना सेना बनाई जा रही है. बड़े ग्रामों में 21 महिला सदस्य एवं छोटे ग्रामों में 11 महिला सदस्य शामिल की जाएगी.
घर-घर जाकर वितरित किये स्वीकृति पत्र
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मलांजखण्ड के वार्ड क्रमांक 7 पौनी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही संतोषी गहरवार, पुष्पा गहरवार, पुष्पा वासुदेव, किरण मुकुटधारी, देवकी मरकाम, ज्योति राठौर एवं सुकवती धुर्वे के घर जाकर उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किए. उन्होंने कहा कि अब हर माह 1000 रुपये उनके खाते में आएंगे. एक साल में 12 हजार रुपये मिलेंगे.
मुख्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राही महिलाओं से उनके परिवार बच्चों और उनकी आजीविका की जानकारी ली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पधारने पर महिलाओं ने उनका स्वागत एवं सत्कार किया. घर के दहलीज पर मुख्यमंत्री के कदम रखते ही महिलाओं ने पुष्प.वर्षा एवं तिलक लगा कर उनका स्वागत किया और अपने भैया शिवराज को राखी भेंट की.
ये भी पढें: Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर से पहलवानों की बातचीत को लेकर महावीर फोगाट का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?