MP News: सीएम शिवराज के इस निर्देश के बाद प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप, जानें- ऐसा क्या कह दिया?
Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीएम हाउस में मीटिंग की. सीएम शिवराज के निर्देश के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया.
Shahdol: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह सीएम हाउस में मॉर्निंग मीटिंग की शुरुआत की. शहडोल जिले के कलेक्टर एसपी सहित तमाम अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में एक जिला एक उत्पाद के लिए किये गये प्रयास सराहनीय हैं. डायलिसिस सेवा के लिए बधाई देता हूं, 300 से अधिक मरीजों को लाभ दिए जाने पर भी चर्चा की.
सीएम ने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्र में नल जल योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता को चेक करें. उन्होंने गुंडागर्दी, बदमाशों, माफियाओं के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बात कही है. सीएम ने कहा कि मैं यही चाहता हूं कि एक टीम के रूप में काम करें. जो अच्छा करेगा उसकी पीठ थपथपाएं जो गलत करे, उसे हटायें.
इसी बीच मुख्यमंत्री ने सख्त होते हुए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कही. उन्होंने कहा कि 'जो गरीबों से पैसे मांगे उसे सरकारी सेवा में रहने का अधिकारी नहीं. इस निर्देश के बाद जब मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और अब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री की इस बयान से लेकर लोगों में खुशी की लहर ही दिखाई दे रही है. कही जिले ऐसे थे जहां पर बिना लेनदेन के कोई भी काम नहीं हो रहा है. ऐसी शिकायत मुख्यमंत्री के पास खुद पहुंच रही थी ओर जो शिकायतें पेंडिंग में पड़ी है उस पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए.
इसी बीच पिछले दिनों की तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए. आज सुबह उन्होंने शहडोल अफसरों को फटकार लगा.ओर कहा मुख्यमंत्री ने यह नही चलेगा अब गरीबों से पैसे लेने वालों को नौकरी से बर्खास्त कर दूंगा छोड़ूंगा नहीं विकास कार्यों को लेकर जल्द ध्यान दें और वही गरीबों को सरकार की तमाम योजना का लाभ दिलाएं.
इसे भी पढ़ें:
MP News: केंद्र ने पंचायतों की फिजूल खर्चों पर लगाई रोक, अब सिर्फ इस काम के लिए मिलेगा पैसा