MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश में चल रहे विकास (Devlopement Work) और जनकल्याण के कामों की जानकारी दी. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री से उज्जैन (Ujjain) के महाकाल महाराज के मंदिर (Mahakal Temple) परिसर में बने कॉरिडोर का लोकार्पण करने का अनुरोध किया. उनके इस अनुरोध को प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम से क्या की मांग
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद चौहान ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश में चल रहे विकास और जनकल्याणकारी कामों की जानकारी उन्होंने प्रधानमंत्री को दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'मैन ऑफ आइडियाज' हैं, उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहता है. उनके सुझावों को हम क्रियान्वित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से जो चीजें तय हुई हैं, वह यह है कि पहले हम 4 से 6 नवंबर के बीच इन्वेस्टर समिट करने वाले थे. अब हम इसे जनवरी में करेंगे.
उज्जैन का महाकाल मंदिर कॉरिडोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन में महाकाल महाराज के मंदिर का परिसर बनकर तैयार है. इस परिसर में रूद्र सागर सरोवर, शिव स्तंभ, सप्त ऋषि स्थल, कमल-कुंड, नवग्रह वाटिका है. यह अपने आप में अद्भुत है. इसका लोकार्पण हम प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से मैंने निवेदन किया कि इसका लोकार्पण उनके हाथों से संपन्न हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसकी सहमति दे दी है. वे इस परिसर को लोकार्पण करेंगे.
मध्य प्रदेश की स्टार्टअप की पॉलिसी
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्टार्टअप बड़ी तेजी से उभर रहे हैं. हमने अपनी स्टार्टअप की पॉलिसी बनाई है. उसको हम लांच करना चाहते हैं, इसके लिए भी मैंने समय मांगा है. मई में वह समय भी हमको वर्चुअली जुड़ने का प्रधानमंत्री जी से मिलेगा.
यह भी पढ़ें
MP News: अमित शाह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान