PM Modi Security Breach: सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Breach) मामले पर मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि पांच जनवरी के दिन देश स्तब्ध था. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक बेहद गंभीर घटना थी. स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा हुआ है कि चूक जान बूझकर की गयी. शिवराज ने आरोप लगाया कि सुरक्षा में चूक खूनी साजिष थी, षड्यंत्र था और पहले से प्रायोजित थी. 


पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक अचानक नहीं, सुनियोजित थी- शिवराज


मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ये अचानक नहीं हुआ बल्कि पहले से सब सोच लिया गया था. पीएम मोदी के प्रति नफरत ने कांग्रेस को कहां ला दिया है, मैं हैरान हूं. पुलिसकर्मी ही बता रहे हैं कि पीएम के रूट की जानकारी थी मगर सारी सुरक्षा को नजरअंदाज कर दिया गया. शिवराज के मुताबिक ये लापरवाही नहीं बल्कि मिलीभगत थी.


प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी से सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि पुलिस ने गलत जानकारी रूट को लेकर क्यों दी? किसान प्रदर्शनकारियों को रूट की जानकारी किसने दी? उन्होंने कहा कि साजिश के तार आलाकमान से जुड़ते हैं, अब ये साफ हो गया है. गौरतलब है कि सीएम शिवराज पीएम मोदी की सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने भोपाल की गुफा मंदिर में महामृत्युंजय जाप (MahaMrityunjay Jaap) किया था. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के लंबी उम्र की कामना की थी. 


दिल्ली में 27 हजार के पार कोरोना के नए मामले, 40 मरीजों की गई जान, मुंबई में 16420 मामलों की हुई पुष्टि


क्या Bharat Biotech का बूस्टर डोज Omicron और Delta दोनों पर है असरदार, जानें- क्या कहता है रिसर्च