Madhya Pradesh Latest News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में हुई बस र्दुघटना (Bus Accident) में हुई मध्य प्रदेश के 25 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत ने सबको दुखी कर दिया था. इस हादसे ने मध्य प्रदेश सरकार (MP Govermnet) को राज्य में सड़क सुरक्षा (Road Safety) के मुद्दों पर गौर करने के लिए प्रेरित किया है. मध्य प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं, विशेषकर यात्री बसों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल गठित करने का निर्णय लिया है.
समिति में तीन कैबिनेट मंत्री होंगे. इनमें लोकनिर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava), राजस्व और सड़क परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) और सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) शामिल हैं. इन्हें सड़क सुरक्षा के लिए गतिविधियों की समीक्षा करने का काम सौंपा जाएगा. समिति राज्य में सड़क हादसों के कारणों की समीक्षा करने के अलावा इस उद्देश्य के लिए अपनाए जाने वाले आवश्यक उपायों की भी तलाश करेगी.
उत्तराखंड बस हादसे पर चर्चा के दौरान यह फैसला लिया गया
मध्य प्रदेश के 25 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत रविवार को गहरी खाई में बस के गिरने से हो गई थी. हादसे में मरने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ने मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान उत्तराखंड में बस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया और सुधार के लिए सुझाव भी मांगे.
मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों- बैतूल, खंडवा, रीवा और पन्ना में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने की आवश्यकता भी व्यक्त की. इसके बाद, उन्होंने राज्य में सड़क सुरक्षा के मुद्दों पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन मंत्रियों का एक पैनल गठित करने का निर्देश दिया. हाल ही में रीवा जिले में मंगलवार को एक बस दुर्घटना की घटना हुई, जहां लगभग 30 यात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए.