Bhopal News: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के चौथे कार्यकाल के शिवराज सरकार के दो साल पूरे होने के बाद 26 मार्च से 27 मार्च तक पचमढ़ी में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.  इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ बस से पचमढ़ी निकले है.


2 दिन चलेगी बैठक
पचमढ़ी हिल स्टेशन है जहां शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट के साथ अलग-अलग मंत्री समूहों से भी सीएम चर्चा करेंगे. इस शिविर में एमपी को आत्मनिर्भर बनाने विभिन्न पहलुओं पर मंथन होगा. सीएम और सरकार के मंत्री 25 मार्च से 27 मार्च पचमढ़ी में रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाते समय सभी मंत्रियों को सख्त हिदायत दी है. मंत्रियों के साथ पचमढ़ी जाने के लिए स्टाफ में से केवल एक सहायक को आने की ही अनुमति है. ज्यादा स्टाफ और समर्थकों को पचमढ़ी ना लाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.


वहीं पचमढ़ी रवाना होने से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंत्रियों से कई मुद्दों पर चर्चा होगी. विकास की योजना में सड़क से लेकर झुग्गी तक की बात होगी. मंथन के बीच नई योजनाएं निकलकर सामने आएंगी.




शिवराज सरकार के पूरे हुए 2 साल
शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्यमंत्री चौथी पारी के 2 साल पूरे कर चुके हैं और अगले साल विधानसभा के चुनाव होना तय है. चौहान इस अवधि का बेहतर उपयोग कर जनता के बीच सकारात्मक संदेश देने की कोशिश में तेजी से जुटे गए हैं. सीएम शिवराज सक्रियता के मामले में अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों के मुकाबले कहीं आगे नजर आते हैं, तो उनके साथ राज्य का भाजपा संगठन भी सातों दिन 24 घंटे काम करता दिखता है.


यह भी पढ़ें:


Vaccine for Children: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद 14बच्चों की तबियत हुई खराब, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती


MP News: सीएम शिवराज ने दी सौगात- 2 लाख 40 हजार OBC छात्रों के खाते में ट्रांसफर किया स्कॉलरशिप