भोपाल: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Election 2022) के पहले चरण के प्रचार से फुरसत पाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouha) बैडमिंटन खेलते नजर आए. शिवराज ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इंदौर (Indore) में मैराथन प्रचार किया था. उन्होंने लंबा रोड शो किया और कई जनसभाओं को संबोधित किया था. प्रचार से फुरसत पाकर वो शाम को भोपाल में बैंडमिंटन खेलते नजर आए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहां खेली बैडमिंटन
शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में लिखा, '' चुनाव के प्रचार प्रसार से आज फुरसत मिली तो भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन का आनंद लिया. बहुत दिनों पश्चात कुछ पल ऐसे ही बिताकर मन अत्यंत प्रफुल्लित और आनंदित हो गया. ऐसा लगा कि बचपन फिर से लौट आया. सच में मजा आया.''
मध्य प्रदेश का नगरीय निकाय चुनाव
मध्य प्रदेश के 413 शहरी निकायों के चुनाव दो चरणों में छह जुलाई और 13 जुलाई को मतदान होगा. पहले चरण का प्रचार सोमवार को थम गया. छह जुलाई को 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा, जबकि 214 स्थानीय निकायों के लिए मतदान 13 जुलाई को होना है. पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी. राज्य में कुल 413 शहरी स्थानीय निकाय हैं. इनमें 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर पंचायतें हैं. मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी एंट्री मारी है. इससे मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव रोचक हो गया है.
यह भी देखें