Watch: सीएम शिवराज ने पढ़े ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ में कसीदे, कमलनाथ पर चलाए 'सियासी तीर'
MP News: सीएम शिवराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ कर पार्टी के भीतर भी एक संदेश दिया है. इसे उनकी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है.
Shivraj Singh Chouhan praised Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शान में जमकर कसीदे पढ़े. कार्यक्रम में उन्होंने एक तीर से दो निशाना साधे. सीएम शिवराज ने मंच पर बैठे नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुश तो किया ही, साथ में कमलनाथ पर तीखा प्रहार करने से नहीं चूके. कहा जा रहा है कि यह जुगलबंदी एमपी की राजनीति में नया गुल खिलाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रीवा में नए एयरपोर्ट का शिलान्यास करते हुए कहा, "इस टर्म में वे ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही मुख्यमंत्री बने हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर एमपी में सरकार बनाई थी लेकिन बाद में उनको भूल गई. उनकी जगह दादा (कमलनाथ) मुख्यमंत्री बन गए. उन्होंने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश तबाही की तरफ चला गया. यही कारण था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मामा के साथ खड़े होने का फैसला लिया."
@ChouhanShivraj ने कहा- कांग्रेस ने @JM_Scindia का चेहरा दिखाकर 2018 का चुनाव उन्हें हराया था,लेकिन सीएम उनकी जगह दादा यानी @OfficeOfKNath बन गए.इस टर्म में सिंधिया की बदौलत सीएम हूँ.@ABPNews @abplive @BJP4India @INCIndia @digvijaya_28 @VTankha@brajeshabpnews @Manish4all pic.twitter.com/7jr6z1u8rG
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) February 16, 2023
'सिंधिया की वजह से ग्वालियर में घटीं थी सीटें'
दरअसल, एमपी के रीवा के चोरहटा में एयरपोर्ट के भूमिपूजन और महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच साझा कर रहे थे. शिवराज ने मंच से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया. शिवराज ने कहा कि आज रीवा जिले की सभी 8 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. विंध्य क्षेत्र ने तो मुझे सब कुछ दिया था लेकिन सिंधिया को चेहरा बनाने के कारण ग्वालियर-चंबल में हमारी सीटें कुछ कम रह गईं. कांगेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगा था लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ बना दिए गए.
नए गठजोड़ की अटकलों पर विराम
सीएम चौहान ने जिस तरह से सिंधिया की तारीफ में कसीदे पढ़े, इससे माना जा रहा है कि उन्होंने पार्टी के भीतर भी एक संदेश दिया है. चर्चा चल रही थी कि उमा भारती और कैलाश विजयवर्गीय से सिंधिया की नजदीकी शिवराज के खिलाफ एक नया गठजोड़ बना रही है. लेकिन, मौके की नजाकत भांप कर वार करने कि शिवराज की रणनीति ने इन सारे कयासों पर फिलहाल रोक लगा दी है. सिंधिया की तारीफ को शिवराज की इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
MP Politics: शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक, आधी आबादी को लुभाएगी 'लाडली बहना योजना'?