(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी प्रचार के लिए डिमांड बढ़ी, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में इन तारीखों में भरेंगे हुंकार
Madhya Pradesh News: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी चुनाव प्रचार के लिए डिमांड बढ़ गयी है. किन-किन तारीखों में कहा होगा प्रचार? जानिए
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब चुनावी राज्यों के लिए डिमांड बनते जा रहे हैं. चुनावी प्रचार के लिए उनका समय तय हो चुका है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में 15 दिवसीय चुनावी दौरे पर रहेंगे. चुनावी प्रचार के लिए उनका कार्यक्रम तय हो गया है और इन चुनाव वाले राज्यों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रचार के लिए डिमांड है.
इन-इन तारीखों में होगा चुनावी प्रचार
शिवराज सिंह चौहान के लिए चुनाव के उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए चुनावी कार्यक्रम को बड़ा कर दिया गया है. उत्तराखंड में 6,7,10 और 11 फरवरी को चुनावी दौरा तय हुआ है तो उत्तर प्रदेश में 13 ,14, 18, 19 ,21 ,27, 28 फरवरी और साथ में 2, 4 मार्च को भी चुनावी दौरा फिक्स हुआ है. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान 15 और 16 फरवरी को पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
ये रहा चुनावों का शेड्यूल
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी से होने जा रहें हैं जो एक चरण में संपन्न किये जाएंगे. इसके अलावा उत्तराखंड में भी 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव पूरे हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा तो 14 फरवरी को दूसरा चरण पूरा किया जाएगा. वही 20 फरवरी को तीसरा चरण , 23 फरवरी को चौथा चरण. 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा. इसके अलावा 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा इसके बाद 10 मार्च तक परिणाम सबके सामने होंगे.
यह भी पढ़ें:-
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले