CM Shivraj in Indore: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इंदौर के प्रबुद्ध जनों के समक्ष 'हमारे सपनों का शहर कल आज ओर कल' में भाग लिया. यहां उन्होंने बीजेपी के मेयर प्रत्याशी की जीत की बात कही और अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताया. दरअसल मंगलवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे सपनों का शहर कल आज और कल कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों के साथ इंदौर के विकास और आने वाले समय में किन योजनाओं को लेकर शहर को प्रगतिशील बनाना है. इस बारे में अपनी बात रखी.


विकास की गति में सबसे आगे निकलेगा इंदौर
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते कल की कई सारी योजनाएं गिनाई और आने वाले कल को लेकर प्रदेश सरकार की क्या योजना है उस पर भी जानकारी दी. इसमें आने वाले समय में रोपवे कार से लेकर मेट्रो ट्रेन तक की योजनाएं शामिल हैं. सीएम ने अपने भाषण में कुछ ऐसी योजनाओं को भी गिनाया जो कि देश में ही नहीं बल्कि एशिया में केवल इंदौर ने ही करके दिखाया है.


जैसे कि इंदौर कार्बन क्रेडिट बेचने वाला देश का नहीं बल्कि एशिया का पहला शहर है. सीएम ने 2023 तक 700 करोड़ की लागत से मेट्रो की पहली लाइन शुरू करने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि अगले 10 सालों में इंदौर हैदराबाद, बंगलुरु सहित अन्य शहरों को विकास की गति में पछाड़ देगा. इंदौर का मास्टर प्लान काफी पारदर्शी होगा इंदौर पीतमपुर महू को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाई जाएगी तो वही सुपर कॉरिडोर पर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स भी बनेगा. सीएम ने अपने भाषण में हाल ही में रणजी टीम जीतने वाली मध्य प्रदेश की टीम को भी बधाई दी.


कार्यक्रम में कई नेताओं ने लिया हिस्सा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय में मंच पर अपने विचारों को साझा करते हुए कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला को इशारों इशारों में कबूतर कह डाला. उन्होंने कहा कि इंदौर के विकास का प्लेन रनवे पर टेक ऑफ हो चुका है कोई ऐसा पक्षी ना आ जाए जिससे विकास की गति रूक जाए उन्होंने कहा कि समझदार को इशारा काफी है.


इस कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध वर्ग से कई लोग शामिल हुए. इसमें बीजेपी महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और बीजेपी के तमाम विधायक और पदाधिकारी मौजूद थे. 


यह भी पढ़ें:


Ujjain Crime News: पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से रेप, जानें पूरा मामला


MP Urban Body Election 2022: इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी पुष्पमित्र भार्गव के समर्थन में कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो, महाराष्ट्र के संकट पर कही यह बात