Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्मार्ट पार्क भोपाल में सामाजिक संस्था नारी शक्ति की सदस्य प्रीति वत्स, भगवती शमशेरिया, रुबी गुप्ता के साथ करंज और मौलश्री का पौधा रोपा. इसके बाद भोपाल में आयोजित महिला हेल्प डेस्क कार्यक्रम में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम ने भोपाल से 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' की पुलिसकर्मियों के 100 वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया.
700 थाने में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क
महिला पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम चौहान ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 700 ऐसे थाने हैं जहां हमने महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क बनाई है. इनमें से आज 100 वाहन महिला पुलिसकर्मियों को दिए जा रहे हैं. अगले चरणों में 600 वाहन और उपलब्ध कराए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी सशक्तिकरण के सशक्त पक्षधर रहे. अनेकों कार्यक्रम भी उन्होंने बनाएं महिला थाने स्थापित किए महिला हेल्प डेस्क पहले बनाई उसके बाद महिला ऊर्जा मां बहन बेटी थाने जाएं बिना किसी झिझक के एफआईआर लिखा सके विवरण दे सकें इसके लिए हमारी बेटियां पुलिसकर्मी जो है वह अपना दायित्व निभा रही है.'
बेटियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता
कही बार सूचना मिले तत्काल पहुंचना चाहिए देरी नहीं होना चाहिए. इसलिए मुझे आज प्रशंसा है. वहीं महिला-बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए हमने अनेकों अभियान चलाए हैं.मध्यप्र्देश पहला ऐसा राज्य था जिसने बेटियों के साथ अभद्रता करने पर सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ाने का कानून विधानसभा में सबसे पहले बनायाा था.
यह भी पढ़ें:
Jabalpur News: कामचोर सरकारी कर्मचारियों पर अब होगी सख्ती, ड्यूटी से गायब रहने पर सीधे होंगे सस्पेंड