MP News: अब पन्ना में होगा जुगलकिशोर लोक का निर्माण,CM शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान
Madhya Pradesh News: CM चौहान ने कहा कि पन्ना पवित्र नगर और अद्भुत नगर है. यहां के मंदिरों में जाते हैं तो दर्शन करते ही रह जाते हैं. लगता है यहां बैठ के जुगलकिशोर सरकार की छवि निहारते रहो.
![MP News: अब पन्ना में होगा जुगलकिशोर लोक का निर्माण,CM शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान MP News CM shivraj singh Chouhan said We will also build God temple Madhya Pradesh ann MP News: अब पन्ना में होगा जुगलकिशोर लोक का निर्माण,CM शिवराज सिंह चौहान ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/71642bb321c1035d038318f126fb80a31662522594304272_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain News: मध्यप्रदेश में उज्जैन में महाकाल लोक और सलकनपुर में देवी लोक के बाद अब पन्ना में जुगल किशोर लोक बनाया जाएगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (22 मई) को पन्ना जिले में की. मुख्यमंत्री चौहान बुन्देलखण्ड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती के अवसर पर आयोजित "पन्ना गौरव दिवस कार्यक्रम" एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने पहुंचे थे. चुनावी साल में मुख्यमंत्री चौहान की इन घोषणाओं को मतदाताओं को साधने की एक कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
पन्ना पवित्र और अद्भुत नगर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पन्ना पवित्र नगर और अद्भुत नगर है. यहां के मंदिरों में जाते हैं तो दर्शन करते ही रह जाते हैं. लगता है यहां बैठ के जुगल किशोर सरकार की छवि निहारते रहो. जुगल किशोर लोक बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि,"हम सड़क भी बनाएंगे, हम स्कूल भी बनाएंगे, हम अस्पताल भी बनाएंगे, हम डैम भी बनाएंगे और हम रेल भी लाएंगे, लेकिन हम भगवान के मंदिर भी बनाएंगे."
छत्रसाल जयंती पर मिलेगी छुट्टी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की कि आज महाराजा छत्रसाल जयंती है. मुझे कहते हुए गर्व है कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है,जिसने बुन्देलखण्ड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रखने का फैसला लिया है.
बुंदेला राजा हिन्दूपत सिंह ने बनवाया था मंदिर
कहा जाता है कि जुगल किशोर जी मंदिर का निर्माण पन्ना के चौथे बुंदेला राजा हिंदूपत सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान 1758 से 1778 तक किया था. किंवदंतियों के अनुसार, इस मंदिर के गर्भगृह में रखी गई मूर्ति को ओरछा के रास्ते वृंदावन से लाया गया था. भगवान जुगल किशोर के आभूषण और पोशाक बुंदेलखंडी शैली को दर्शाते हैं. मंदिर में बुंदेला मंदिरों की सभी स्थापत्य विशेषताएं हैं, जिसमें एक नट मंडप, भोग मंडप और प्रदक्षिणा मार्ग शामिल हैं.मंदिर में सुबह 5 बजे,सुबह 7 बजे,दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे जुगल किशोर जी के दर्शन होते है.
ये भी पढ़ें: MP College Admission 2023: मध्य प्रदेश में 25 मई से शुरू होंगे पीजी-यूजी के एडमिशन, यहां जान लें पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)