Narmadapuram News: देश भर में चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता जाहिर की. आज नर्मदापुरम के आदिवासी ब्लॉक केसला में एक कार्यक्रम के शामिल हुए सीएम ने मंच से कहा कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की धरती पर धर्मांतरण नहीं होने देगा, उन्होंने आदिवासी परिवारों को भी इस बात से सचेत किया. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी मध्य प्रदेश में आदिवासियों की जमीन नहीं बेचेगा.
'देश में चल रहा षड़यंत्र'
सीएम ने धर्मांतरण करने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने साफ कह दिया कि मध्य प्रदेश में मैं धर्मांतरण बिल्कुल स्वीकार नहीं करूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में इसको लेकर मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केसला ब्लाक के ग्राम सहेली में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "पूरे देश मे एक षड्यंत्र चल रहा है उसके खिलाफ आपको आगाह और चेता रहा हूं, कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं, जो हमारी बेटी से शादी कर लेते हैं और धर्मांतरण धर्म बदलने की कोशिश करते है उनके धर्मान्तरण के मंसूबे मध्य प्रदेश की धरती पर साकार नही होने दूंगा."
'ग्राम सभा वापस दिलाए जमीन'
उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी आदिवासी की जमीनों को छल और कपट से नहीं बेचेगा, अगर किसी ने आदिवासी की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा किया तो ग्राम सभा को अधिकार है कि वह उसमें हस्तक्षेप कर जमीन वापस दिलाए." इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों को ग्राम सभा के सारे अधिकार से अवगत कराते हुए कहा की शराब अब गली गली नहीं बिकेगी वही छोटी समस्या के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं ग्रामसभा में मामले निपटा लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें