Shivraj Singh Chouhan's Satire on Kamal Nath: कांग्रेस आलाकमान (Congress High Command) ने मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को महाराष्ट्र की सरकार (Maharashtra Govt) बचाने की जिम्मेदारी दी है. इस पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) उन पर तंज कसने से नहीं चूके. एक चुनावी जनसभा में सीएम शिवराज ने चुटकी लेते हुए कहा, "जो अपनी सरकार नहीं बचा पाए वो महाराष्ट्र की सरकार क्या बचा लेंगे."


बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से शिवसेना के नेतृत्व में चल रही महाविकास अघाड़ी की सरकार खतरे में है. महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक के केंद्र में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे हैं, जिन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से बगावत कर दी है. शिंदे इस समय अपने समर्थक विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में हैं. 


कमलनाथ को दी गई है अहम जिम्मेदारी


कहा जा रहा है कि शिंदे पर्दे के पीछे बीजेपी की शह पर दावा कर रहे है कि उन्हें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह बाला साहेब ठाकरे की असली शिवसेना की राह पर चल रहे है. शिंदे की बगावत के बाद उपजी परिस्थितियों को काबू करने के लिए कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता कमलनाथ को महाराष्ट्र भेजा है. इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम पर तंज कसा है.


यह भी पढ़ें- Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने का बड़ा बयान, कहा- संजय राउत की बकवास से पैदा हुआ है महाराष्ट्र का संकट


क्या बोला सीएम शिवराज ने


दरअसल, दो साल पहले इसी तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बल पर बीजेपी ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था. शिवराज ने उस घटनाक्रम का जिक्र करते हुए एक चुनावी सभा में कहा, ''उन्हें महाराष्ट्र भेजा गया है. उन्हें क्यों भेजा गया है? सरकार बचाने के लिए. जो अपनी ही सरकार को नहीं बचा सके, महाराष्ट्र सरकार को कैसे बचाएंगे? क्या कांग्रेस आपका कुछ भला कर सकती है? पार्टी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है और उसके शीर्ष नेता प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के चक्कर काटने में व्यस्त हैं.''


यह भी पढ़ें- Jabalpur Mayor Election 2022: जबलुपर के मेयर के रण में 11 उम्मीदवार, पार्षद पर 364 प्रत्याशी ठोक रहे हैं ताल, जानें विस्तार से