Shivraj Singh Chouhan On Kamal Nath: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उपर हमला बोला है. सीएन शिवराज सिंह ने छतरपुर में कहा कि "2018 के चुनाव से पहले मैंने एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी. हालांकि, जैसे ही दूसरा पक्ष (कमलनाथ सरकार) सत्ता में आया, हमने उस मेडिकल कॉलेज को खो दिया. कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति समेत प्रदेश की सारी प्रगति ठप की." सीएम शिवराद नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने छतरपुर पहुंचे थे.


धन की कमी को लेकर कमलनाथ रोते रहे- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा, "धन की कमी को लेकर कमलनाथ रोते रहे. लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लोगों के कल्याण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. लेकिन अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो क्या कोई प्रगति होगी?''






Bhind News: पति की डांट के बाद नाराज कांग्रेस की महिला पार्षद प्रत्याशी हुई लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट


छतरपुर के लोगों ने प्रगति देखी है- सीएम
उन्होंने आगे कहा, अमृत ​​योजना के तहत हमने अकेले छतरपुर के लिए 75.44 करोड़ रुपये खर्च किए. स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं के तहत, छतरपुर के लोगों ने प्रगति देखी है. वहीं सीएम ने ये भी कहा कि भारत एक ऐसी ताकत है जिसे दुनिया का कोई भी देश नजरअंदाज नहीं कर सकता. हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हमने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि हमारा राज्य प्रगति करे. 


MP Covid Update: मध्य प्रदेश के केवल दो जिलों में ही है कोरोना के 64 फीसदी मामले, जानिए कौन हैं वो जिले