एमपी न्यूज: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और वल्लभ भाई पटेल के त्रिवेणी संगम से की है. उन्होंने प्रधानमंत्री को इन तीनों नेताओं के सामूहिक स्वरूप का मिश्रण बताया है. उनका यह बयान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश के दौरे से पहले आया है.
किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव के नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं. पंचायत चुनाव के बाद 2023 में विधानसभा चुनाव होना है. इसके बाद लोकसभा का चुनाव होगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हर भाषण और वक्तव्य में हो रहा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में आयोजित गरीब कल्याण योजना के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस के संयुक्त मिश्रण यानी त्रिवेणी संगम से की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार स्वच्छता अभियान चलाया, यह सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर में धारा 370 हटाने के उदाहरण देते हुए कहा कि यह सपने सरदार वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस ने देखे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व तीनों महापुरुषों का त्रिवेणी संगम है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा आज से
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का त्रिवेणी संगम का बयान उस समय आया है, जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजधानी भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. वे गुरुवार को जबलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें
MP Crime News: तलाक दे चुके पति से मिलने पर महिला की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार