Jabalpur News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाली पीढ़ियों को इतिहास बताएगी 'सम्राट पृथ्वीराज', अक्षय कुमार ने जताया आभार
MP News: ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने की वजह बताते हुए सीएम ने कहा कि अक्षय कुमार उद्देश्य पूर्ण फिल्में बनाते हैं. इनकी फिल्में केवल मनोरंजन नहीं करती हैं बल्कि प्रेरणा भी देती हैं.
![Jabalpur News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाली पीढ़ियों को इतिहास बताएगी 'सम्राट पृथ्वीराज', अक्षय कुमार ने जताया आभार MP News CM Shivraj singh Chouhan says samrat prithviraj will told about history to next genration ANN Jabalpur News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आने वाली पीढ़ियों को इतिहास बताएगी 'सम्राट पृथ्वीराज', अक्षय कुमार ने जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/591a092c03e99bdd7694ee0a831c28e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samrat Prithviraj: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन हैं. उनका कहना है कि अक्षय कुमार उद्देश्य पूर्ण फिल्में बनाते हैं. मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं, अक्षय कुमार की फिल्में केवल मनोरंजन नहीं करती है बल्कि प्रेरणा भी देती हैं. मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को टैक्स फ्री करने की यही वजह बताई.
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में लगाए पौधे
प्रतिदिन पौधा रोपण के क्रम को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सर्किट हाउस में पीपल और मौलश्री का पौधा लगाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत का गौरवशाली इतिहास है. कई राजा और सम्राट ऐसे रहे जिन्होंने अपने साहस और सुशासन से इतिहास रचा है. हमें पृथ्वीराज चौहान के साहस और गौरव पर गर्व है. आने वाली पीढ़ी तक ये इतिहास पहुंचना चाहिए. इसलिए हमने सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म को टैक्स फ्री किया है.उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मध्य प्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, ताकि महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधा रोपण का महत्व बताते हुए कहा कि एक वयस्क पेड़ न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी बड़ा सहारा बनता है. पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है.
अक्षय कुमार ने तीनों मुख्यमंत्रियों को जताया आभार
अक्षय कुमार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर रीट्वीट करके उनका आभार जाता है. उन्होंने लिखा है कि आपका ये निर्णय भारत के एक महान योद्धा की अद्भुत कहानी और भी लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा. 'सम्राट पृथ्वीराज' की पूरी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद. अक्षय कुमार ने एक और ट्वीट में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है. उन्होंने लिखा है, ''सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के लिए आपके समर्थन और इतने अच्छे शब्दों के लिए तहे दिल से शुक्रिया किया.''
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर राज्यवासियों से अपील की है,''उत्तराखंड में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म टैक्स फ्री होगी. देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अवश्य देखें.'' वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म टैक्स फ्री होगी.
यह भी पढ़े-
Indore News: बिल्डर को धमकी देकर पैसे की मांग करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, इस बात पर हुआ था विवाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)