MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिन्हें बुरहानपुर कलेक्टर (Burhanpur Collector) समझकर फटकार लगाई, वे एसडीएम निकले. दरअसल बुरहानपुर कलेक्टर इन दिनों छुट्टी पर हैं. उनकी जगह एसडीएम केआर बड़ोले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी यह बात वीडियो कांफ्रेंसिंग के काफी देर बाद पता चली.


क्या हुआ था मीटिंग में


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मध्य प्रदेश में नगरीय भूमि अधिकार और स्थायी पट्टा योजना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया था. दोपहर 4 बजे जब मुख्यमंत्री का संबोधन समाप्त होने वाला था, उसी समय उन्हें बुरहानपुर के एनआईसी कक्ष में कुछ हलचल दिखाई दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हलचल को लेकर नाराजगी जताई. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देखा कि एनआईसी कक्ष बुरहानपुर में कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे अधिकारी इधर-उधर बातचीत कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारी को टोकते हुए कहा, "बुरहानपुर कलेक्टर, इधर-उधर मुंडी ना हिलाए". उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह का नाम लेते हुए कहा कि "प्रवीण, मेरी सब पर निगाह रहती है और जब मैं बोल रहा हूं तो तुम्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है". मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार से वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद सभी अधिकारी सकते में आ गए. इस दौरान सारी हलचल बंद हो गई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रमुख सचिव से जानकारी ली तो पता चला कि कलेक्टर प्रवीण सिंह छुट्टी पर गए हैं, उनके स्थान पर एसडीएम केआर बड़ोले वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल थे. 


एसडीएम पर गिर सकती है गाज


इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चेतावनी देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी एसडीएम की अनुशासनहीनता को लेकर नाराजगी जताई. बताया जाता है कि जब वीडियो कांफ्रेंसिंग चल रही थी, उस समय एसडीएम के अलावा डिप्टी कलेक्टर, पूर्व मंत्री विधायक सहित जनप्रतिनिधि भी एनआईसी कक्ष में मौजूद थे. इस घटना के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि एसडीएम पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. 


यह भी पढ़ें


Indore News: शादी का मेकअप कराने गई दुल्हन प्रेमी के संग फरार, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा करता रहा इंतजार


Jabalpur News: नाश्ते के दौरान दुल्हन के गले में अटका ढोकला, डोली की जगह उठी अर्थी