उज्जैन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्थानीय निकाय चुनाव (Urban Body Election 2022) का शंखनाद हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को भगवान महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लेकर जनता का आशीर्वाद लेने 'जन आशीर्वाद यात्रा' पर निकले. उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भी थे. महाकाल का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव में बीजेपी की प्रचंड विजय होगी. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या दावा किया


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने बुधवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद मीडिया से चर्चा भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सागर जिले में बीजेपी के पार्षद निर्विरोध जीत गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में कई स्थानों से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की जीत के समाचार मिल रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेकर अब जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकल रहे हैं. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की प्रचंड विजय होगी. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन के विकास और महाकाल मंदिर परिसर का विस्तारीकरण बीजेपी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल है. इसे देखते हुए इस बार भी जनता बीजेपी को ही सेवा का मौका देने जा रही है. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा


वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एबीपी न्यूज से कहा कि इस बार भी बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है. जहां उसे भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद अब प्रदेश भर की जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद निकल पड़े हैं. शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत को लेकर राजाधिराज भगवान महाकाल से प्रार्थना की गई है.


यह भी पढ़ें


Indore News: आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक करने के बाद हैकर ने क्या किया, क्या चुनाव से भी है कोई कनेक्शन?


MP Road Accident: विदिशा में बारातियों से भरी दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत, 4 की मौत 10 घायल, NH-146 पर हुआ हादसा