Watch: खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम से सीएम शिवराज ने की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से शुक्ला को वीडियो कॉल किया और उसकी खैरियत पूछते हुए उसके इलाज में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद का भरोसा दिलाया.
![Watch: खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम से सीएम शिवराज ने की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा MP News CM Shivraj Singh Chouhan spoke to Shivam injured in Khargone violence on video call Watch: खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम से सीएम शिवराज ने की बात, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/7ccc23daa227a3173411084226b3eedd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के बाद हुए दंगे में घायल 16 वर्षीय लड़के शिवम से आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉल पर बात की और उसकी खैरियत पूछी. अधिकारियों ने बताया कि खरगोन दंगे में सिर में आई गंभीर चोट से जूझ रहा शिवम शुक्ला इंदौर के एक निजी अस्पताल में पिछले 15 दिन से भर्ती है.
सीएम ने वीडियो कॉल की बात
अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से शुक्ला को वीडियो कॉल किया और उसकी खैरियत पूछते हुए उसके इलाज में राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद का भरोसा दिलाया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर के अस्पताल में भर्ती शुक्ला से सोमवार को मुलाकात की थी और तब उसने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने बताया कि पटेल ने अगले दिन भोपाल जाकर मुख्यमंत्री की शुक्ला से वीडियो कॉल पर बात कराई.
खरगोन की हिंसा में घायल बेटे शिवम से, जो इंदौर के अस्पताल में उपचार रत है, से फोन पर बातचीत कर हाल जाना। मुझे खुशी है कि हमारा शिवम तेजी से स्वस्थ हो रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2022
बेटे शिवम के साथ इनके माता-पिता ने भी जिस अभूतपूर्व धैर्य एवं हिम्मत से काम लिया, वह अभिनंदनीय है। pic.twitter.com/cFMJ9pfY2l
सिर में लगी थी गंभीर चोट
अधिकारियों ने बताया कि शुक्ला की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के बाद शुक्ला को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के बाद वह धीरे-धीरे बात करने लगा है और परिचितों को पहचान भी रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)