MP Politics: 'बेटियों की शादी हो गई... भांजे-भांजी भी हो गए लेकिन नहीं पहुंचे 51 हजार', CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज
MP News: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम विकास यात्रा निकाल रहे हैं तो कमलनाथ मजाक उड़ा रहे हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तो लोग लालटेन में मिट्टी का तेल डालकर पढ़ते थे.
![MP Politics: 'बेटियों की शादी हो गई... भांजे-भांजी भी हो गए लेकिन नहीं पहुंचे 51 हजार', CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज MP News CM Shivraj Singh Chouhan targeted Congress and Kamal Nath Digvijay Singh MP Politics: 'बेटियों की शादी हो गई... भांजे-भांजी भी हो गए लेकिन नहीं पहुंचे 51 हजार', CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/ff1cfb298881ddb2713cd4b7d9bf39881675313307181271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Chouhan on Kamal Nath: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी और भी ज्यादा तल्ख होती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ रोज झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने कहा, "कांग्रेस ने पिछली बार झूठ पत्र बनाया था, 900 वादे पूरे ही नहीं किए. वचनपत्र के भी वादे पूरे नहीं किए. कमलनाथ रोज झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है. कांग्रेस ने झूठ पत्र बनाकर जनता को ठगा. अब फिर महा झूठ पत्र बनाकर कांग्रेस और कमलनाथ की प्रदेश की जनता को ठगने की तैयारी में हैं."
कांग्रेस ने झूठ पत्र बनाकर जनता को ठगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2023
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कमलनाथ जी ने घोषणा की कि ₹51 हजार की राशि एक बेटी के विवाह पर देंगे। विवाह हो गया, बेटी ससुराल चली गई, भांजे-भांजियों का जन्म तक हो गया पर ₹51 हजार नहीं पहुँचे।
बेटियाँ इस छल का जवाब माँग रहीं हैं। pic.twitter.com/YrUAuwid4Z
'बेटियों के साथ किया छल'
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कमलनाथ ने घोषणा की कि 51 हजार की राशि एक बेटी के विवाह पर देंगे. विवाह हो गया, बेटी ससुराल चली गई, भांजे-भांजियों का जन्म तक हो गया पर 51 हजार नहीं पहुंचे. बेटियां इस छल का जवाब मांग रहीं हैं."
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम विकास यात्रा निकाल रहे हैं तो कमलनाथ मजाक उड़ा रहे हैं. जब कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस के जमाने में क्या कहीं सड़कें थीं? क्या कभी बिजली मिलती थी? तब दिग्विजय सिंह के राज में लोग लालटेन में मिट्टी का तेल डालकर पढ़ते थे."
ये भी पढ़ें
MP को जल्द मिलेगी नए एयरपोर्ट की सौगात, आज रीवा में हवाई अड्डे का शिलन्यास करंगे CM शिवराज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)