MP News: महाराणा प्रताप जयंती पर सीएम शिवराज ने लिया संकल्प, कहा- 'छोड़े नहीं जाएंगे आतंकी'
Madhya Pradesh: महाराणा प्रताप जयंती पर मध्य प्रदेश के भोपाल के लाल परेड स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम कार्यक्रम आयोजत किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे.
Bhopal News: महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के मौके पर राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड स्थित मोतीलाल नेहरु स्टेडियम (Motilal Nehru Stadium) में कार्यक्रम आयोजत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan),केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar),महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "पिछले दिनों मध्य प्रदेश में ऐसे संगठन को पकड़ा है, जो लव जिहाद, फिर धर्मांतरण और बाद में आतंकवाद की ओर ले जाने का काम करता था. सभी पकड़े गए संदिग्ध जेएमबी के आतंकी है." सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर राणा प्रताप के चरणों में संकल्प लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम केवल आतंकवाद के खिलाफ हैं. आतंकवादियों से लड़ना और उन्हें समाप्त करना यह हमारा धर्म है.
सीएम को भेंट की हल्दी घाटी की माटी
कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज मेवाड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हल्दी घाटी की माटी भेंट की. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हल्दी घाटी की माटी से पवित्र हिन्दुतान में ओर कुछ नहीं. यह माटी भारत के शौर्य और वीरता का प्रतीक है. इसका मान, सम्मान कभी जाने नहीं देंगे, भले ही जान चली जाए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ ने कहा "मेवाड़ और इस देश का पर्यायवाची हमारा स्वाभिमान है. इसे सम्मान देने का काम मध्य प्रदेश में हो रहा है. उम्मीद करता हूं कि अन्य प्रदेश भी इस सीख को लेकर आगे बढ़ेंगे."
बता दें महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर राजधानी भोपाल में मनुआभान टेकरी पर रानी पद्मावति की 15 फीट ऊंची प्रतिमा का अनारण किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज ने महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता के किस्से सुनाए.