The Kerala Story: सीएम शिवराज ने स्टारकास्ट के साथ देखी 'द केरला स्टोरी', 'कहा- बेटियों को जिहाद की आग...'
The Kerala Story: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राजधानी भोपाल में फिल्म 'द केरला स्टोरी' देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की और फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की.
CM Shivraj Watch The Kerala Story: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म आतंकवाद और लव-जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है. हमारी बेटियों के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर जिहाद की आग में झोंकने वालों के षड्यंत्र को देश समझने लगा है.
दरअसल, यह फिल्म बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे में टॉप पर है इसलिए बीजेपी के कई नेता प्रदेश भर में इस फ़िल्म के मुफ्त के शो रखवा रहे हैं.सीएम शिवरा ने पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh( और केबिनेट सहयोगियों के साथ मंगलवार को भोपाल (Bhopal) के अशोका लेक व्यू कैंपस के ओपन थिएटर में देखी.
फ़िल्म के शो के दौरान ‘द केरला स्टोरी’ के कलाकार भी मौजूद रहे रहे. फ़िल्म देखने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण विषय को समाज के समक्ष प्रस्तुत करने का साहसपूर्ण कार्य करने के लिए पूरी टीम को साधुवाद. थिएटर में फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह भी मौजूद रहे.
सभी को देखनी चाहिए यह फिल्म- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा, 'द केरला स्टोरी' की पूरी टीम के साथ मैं अपनी टीम को लेकर फिल्म देखने आया हूं. इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए. झूठे प्रेम के जाल में फंसकर हमारी बेटियां अंधेरी दुनिया में पहुंच जाती हैं,जिससे उनकी जिंदगी नरक बन जाती है. देश विरोधी कृत्यों में उन्हें फंसा दिया जाता है. यह बहुत उद्देश्यपूर्ण फिल्म है. फिल्म शो के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.
एमपी में अभी भी फिल्म टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया था लेकिन विवाद के चलते यह आदेश वापस ले लिया गया था. इसके बावजूद भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह फिल्म अभी भी मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री है.
ये भी पढ़ें-