Bhopal News: चुनावी साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान अब मजदूर वर्ग को साधने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना और मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल 12 जुलाई को सीहोर जिले के आष्टा में आयोजित होने जा रहा है. इस दिन जिला स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन भी आयोजित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोड-शो भी आयोजित होगा. 


आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से करेंगे. मुख्यमंत्री चौहान के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आष्टा में कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की अधिकारियों से जानकारी ली और वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. कार्यक्रम में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल और शौचालय के साथ ही पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. 


अधिकारियों को सौपे दायित्व


जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर सिंह ने आष्टा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा जिला स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर सिंह ने कहा कि आष्टा में 12 जुलाई को अनुग्रह सहायता राशि के वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा जिला स्तरीय लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड.शो के माध्यम से शामिल होंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित विभागों को प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए. 


लाडली बहनों के खातों को सक्रिय कराएं


लाडली बहना योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिन महिलाओं के खाते डीबीटी नही होने, आधार लिंक नहीं होने, खाता निष्क्रिय होने के कारण पैसे नहीं आए हैं, उन महिलाओं को बैंकों में पहुंचाकर खातों को सक्रिय कराएं, ताकि महिलाओं को योजना से लाभान्वित किया जा सके. 


तीन दिन में दूसरा दौरा


बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में अपने गृह जिले सीहोर पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तीन दिन में अपने गृह जिले सीहोर का यह दूसरा दौरा है. 9 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बुदनी विधानसभा के भैरुंदा पहुंचे, जहां आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए थे, अब 12 जुलाई को सीहोर जिले के आष्टा में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


MP Assembly Session: महज सवा घंटा ही चल सका मॉनसून सत्र का पहला दिन, सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित