MP News: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नए साल पर प्रदेशवासियों को तोहफा दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले सबसे बड़ा दांव है. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना (Mukhyamantri Awasiya Bhu Adhikar Yojana) का बुधवार से शुभारंभ हो रहा है.


योजना के तहत टीकमगढ़ में 10500 परिवारों को भूखंड दिया जाएगा. प्रदेश में लाखों परिवारों को सरकार की ओर से भूखंड का तोहफा मिलेगा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार सभी जिलों में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना को चलाने जा रही है. योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को टीकमगढ़ में करेंगे.


इस महत्वकांक्षी योजना का शुरुआत


टीकमगढ़ में 10500 हितग्राहियों को भूखंड वितरित किए जाएंगे. भूखंड ग्राम पंचायतों के आबादी क्षेत्र में रहेगा. सरकार की ओर से निर्धारित वर्ग फीट के भूखंड मुफ्त दिए जाएंगे. शर्त है कि रहने के लिए जगह नहीं हो. मध्यप्रदेश के लाखों परिवारों को योजना का लाभ पहुंचेगा. पहली बार मध्यप्रदेश में सरकार बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को फ्री भूखंड दे रही है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी बनाई गई हैं लेकिन कांग्रेस (Congress) ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है.


वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सरकार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते योजना शुरू करने जा रही है. विधायक महेश परमार के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान को करीब 18 साल सीएम पद पर रहते हुए हो गया है. अब जाकर मुख्यमंत्री को गरीब लोगों की याद आ रही है. हालांकि शिवराज सरकार महत्वाकांक्षी योजना का खूब मेहनत और प्रचार और प्रसार कर रही है. सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा. 


भू अधिकार योजना के लिए ये पात्रता


परिवार के पास भूखंड या भवन नहीं हो
5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए
किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं 
परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं 
पीडीएस से राशन प्राप्त करने की पात्रता


MP News: ये हैं मध्यप्रदेश की 'शेरनियां', जिनके नाम से कांपते हैं अपराधी, पढ़ें महिला अधिकारियों की एंट्री की रोचक कहानी