Sehore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 और 28 को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे. 2 दिन में उत्तर प्रदेश के 6 विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश मैं लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने की अपील करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान 27 को घोसी,सिकंदरपुर और हाटा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.वही 28 को जखनियां मुंगरा बादशाहपुर और जफराबाद विधानसभा की जनसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.


6 विधानसभा में प्रचार करेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान जफराबाद में प्रत्याशी हरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार का जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि 27 फरवरी को पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं .उनमें 90 से 3 सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों मे से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी . बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने वाले है. इन चुनाव में मध्य प्रदेश के भी कई नेता प्रचार के लिए लगे है. वहीं कई नेताओं की वहां तैनाती भी की है . उत्तर प्रदेश के कई जिले मध्य प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, विंध्यांचल, बुंदेलखंड से जुड़े हुए है. इन जिलों के लोगों के आपस में रिश्ते भी है. लिहाजा पार्टी इन इलाकों के नेताओं को उत्तर प्रदेश प्रचार के लिए भेज चुकी है. राज्य से सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रहती है और उनके प्रचार के लिए दौरे भी कई राज्यों में होते है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश के चुनाव   प्रचारक की भी कमान सौंपी है.


यह भी पढ़ें:


MP News: भोपाल में तेज रफ्तार कार ने चार महिला कांस्टेबल को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर


Madhya Pradesh News: सीएम Shivraj Singh Chouhan ने कहा सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं, रोजगार के लिए कर रहे ये काम