Jabalpur News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर मध्यप्रदेश में महिलाओं को स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ाने की पहल हो रही है. प्रदेश में पोषण आहार संयंत्रों के संचालन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलेण्डर, डीजल, लुब्रीकेंट ऑयल की बिक्री,पेयजल प्रदाय योजनाओं का प्रबंधन, पंचायतों में कर संग्रहण, फ्लाई एश से ईंट निर्माण, सेंटिंग, आजीविका एक्सप्रेस सवारी वाहन संचालन, फसल उपार्जन जैसे काम भी स्व सहायता समूह तथा परिसंघों को दिये जा रहे हैं. इससे उनकी अतिरिक्त आय के विकल्पों में लगातार वृद्धि हो रही है.


सीएम शिवराज महिलओं को देंगे सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आज स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आहार संयंत्र की विशेष सौगात देंगे.देवास मुख्यालय भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान आजीविका मिशन में गठित महिला समूहों के परिसंघों को पोषण आहार संयंत्र की चाबी सौंपने के साथ 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण का वितरण भी करेंगे. साथ ही प्रदेश के संकुल स्तरीय संघों को उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रशंसा-पत्र भी दिए जाएंगे.कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जे.पी. नड्डा भी उपस्थित रहेंगे.


 





महिलाओं के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता पर काम
उल्लेखनीय है कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता से काम कर रही है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन श्रेणी के परिवारों की 40 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर संगठित किया गया है. समूह सदस्यों को आजीविका के एक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिये उनके परंपरागत आय के साधनों पर निर्भरता कम करते हुए अन्य सूक्ष्म उद्यमों से जोड़ कर अतिरिक्त आय के स्त्रोत बढ़ाने में सहयोग किया जा रहा है.


मिशन द्वारा समूह सदस्यों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहयोग देते हुए लगभग 100 प्रकार की विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़कर आत्म-निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कृषि एवं पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय के सुदृढ़ीकरण के साथ नये व्यवसाय भी शुरू कराये जा रहे हैं. इनमें मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण, सिलाई, साबुन, अगरबत्ती, सेनेटरी नेपकिन, सहित खाद्य पदार्थ एवं स्वच्छता वस्तुओं तथा अन्य कई उत्पाद समूह सदस्यों द्वारा बनाये जा रहे हैं. इन उत्पादों को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचा जा रहा है. प्रदेश के समस्त जिलों में जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों पर भी महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम किये जायेंगे. 


यह भी पढ़ें:


MP Budget Session: मध्य प्रदेश के बजट सत्र के उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कही यह बड़ी बातें


MP News: नुक्कड़ नाटक के जरिए डॉक्टरों ने दिया संदेश, जानें ग्लूकोमा के लक्षण, बचाव के उपाय