MP News: मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे सीएम शिवराज, आवारा पशुओं के लिए बनेगा कानून
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार तमाम विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा वह मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट भी लेंगे.
Bhopal News: मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा काग्रेंस सक्रिय हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार तमाम विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं और मंत्रियों का भी स्वीट देख ले रहे हैं. आम जनता तक सरकार की योजना मिल रही है या नहीं इसी बीच मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में दोपहर 1 बजे से होगी.
बैठक में आवारा पशुओं के क़ानून को लेकर मंज़ूरी मिल सकती है.कैबिनेट में नगर पालिका विधि संशोधन अध्यादेश 2022 लाया जाएगा.साथ ही मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्परेशन के लिए स्वीकृत पदों का युक्तियुक्तकरण पर मुहर लगेगी.भारतीय वन सेवा में पीसीसीएफ के चार पद एक साल के लिए मंज़ूर करने का भी प्रस्ताव जारी हो सकता है.
मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट लेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रियों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे.सभी मंत्रियों के साथ विभागीय बैठक लेंगे. त्रियों के साथ अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव भी शामिल होंगे. 3 से 11 जनवरी तक आयोजित विभागीय समीक्षाओं में दिए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.वही आज मंगलवार को बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक आज होगी.बैठक में सियासी मुद्दों से लेकर मिशन-2023 की रणनीति पर चर्चा होगी.वहीं शिवराज कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में होगी.
वहीं भोपाल भाजपा कार्यालय में बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक आज होगी. बैठक में सियासी मुद्दों से लेकर मिशन-2023 की रणनीति पर चर्चा होगी.बैठक में किसान, आदिवासी,और दलित वर्गों लेकर विचार- विमर्श होगा. बैठक में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक बिस्पुते, प्रदेशअध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हो सकते हैं. बैठक में विद्यार्थी परिषद और भारतीय मजदूर संघ के प्रमुख पदाधिकारी को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: