(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur Hopital Fire: जबलपुर के 12 अस्पतालों का रजिस्ट्रेश हुआ रद्द, अग्निकांड के आरोपी डॉक्टर की क्लिनिक पर पथराव
MP News : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने बुधवार देर शाम बताया कि फायर एनओसी और अन्य मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले जबलपुर शहर के 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है.
जबलपुर: शहर में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे निजी अस्पतालों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है. प्रशासन ने शहर के 12 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है. न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को लगी आग में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने शहर के अस्पतालों से सभी तरह के अनुमति प्रमाण पत्र मांगे थे. जो अस्पताल सभी अनुमति नहीं पेश कर पाए, उन पर यह कार्रवाई की गई है.
सीएमएचओ ने की कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने बुधवार देर शाम बताया कि फायर एनओसी और अन्य मापदंडों को पूरा नहीं करने वाले जबलपुर शहर के 12 निजी अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है. जिन अस्पतालों का पंजियन निरस्त हुआ है, उनमें जगदीश चिल्ड्रल हॉस्पिटल,जीवन ज्योति हॉस्पिटल (डॉ. ए.के.जैन), डॉ. कावेरी शॉ विजया वूमेन क्लीनिक एण्ड हॉस्पिटल, प्राची नर्सिंग होम, कुमार हॉस्पिटल (डॉ. कपिल कुमार ), स्टाफ हॉस्पिटल, निर्मल हॉस्पिटल,शाफिया हॉस्पिटल,अभिनंदन हॉस्पिटल,आदर्श हॉस्पिटल,कामाख्या हॉस्पिटल एवं सरकार हॉस्पिटल शामिल हैं.
एक आरोपी डॉक्टर की क्लीनिक पर पथराव
वहीं न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड के बाद जनता के आक्रोश की आंच अब शहर के दूसरे निजी अस्पतालों और क्लीनिकों तक भी पहुंचने लगी है.शहर वासियों का इस घटना के बाद सब्र का बांध टूट पड़ा है. कुछ लोगों ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए मदन महल क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में पथराव कर दिया. यह क्लिनिक अग्निकांड के आरोपी डॉक्टर सुरेश पटेल का बताया जा रहा है.
न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को लगी आग के मामले में पुलिस ने एक एफआईआर मंगलवार को दर्ज की थी. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के चार पार्टनरों में से एक और एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपी अभी तक फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें
Indore News: सोयाबीन और चावल से बने गिलास में अब पीजिए चाय, जानें क्या है इसकी खासियत?