MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'ठंडी चाय' परोसने का मामला गरमाया, पहले नोटिस जारी फिर निरस्त
Bhopal News: मामला 11 जुलाई का है, जब मुख्यमंत्री खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट विजिट के लिए कुछ देर के लिए रुके थे. कांग्रेस का कहना है कि मीडिया में मामला आने पर कलेक्टर ने नोटिस निरस्त कर दिया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के छतरपुर (Chhtarpur) जिले के खजुराहो (Khajuraho) प्रवास के दौरान ठंडी चाय परोसना एक अधिकारी के लिए महंगा पड़ गया. उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली है. वहीं अनुविभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री को ठंडी चाय दिए जाने की बात से इनकार कर रहे हैं. मामला 11 जुलाई का है, जब मुख्यमंत्री खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट विजिट के लिए कुछ देर के लिए रुके थे. वहीं कांग्रेस के मुताबिक मीडिया में यह मामला आने के बाद कलेक्टर ने इन नोटिस को निरस्त कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
राजनगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री चौहान 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट पर थे. इस दौरान उन्हें नाश्ता और चाय उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी आप पर थी, जिसमें चाय का स्तर सही नहीं था. वह ठंडी थी, जिससे जिला प्रशासन के सामने अशोभनीय स्थिति निर्मित हुई एवं प्रोटोकॉल के अनुपालन पर प्रश्नचिन्ह लगा.
भारी किरकिरी व कांग्रेस के विरोध के बाद छतरपुर के राजनगर में मामाजी को ठंडी चाय परोसने को लेकर एसडीएम द्वारा फ़ूड इंस्पेक्टर को दिया नोटिस कलेक्टर से किया निरस्त… pic.twitter.com/fAHSC0ct7B
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 12, 2022
इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि इससे प्रतीत होता है कि वीवीआईपी की व्यवस्था को हल्के में लिए जाने से यह स्थिति बनी और कोताही बरती गई, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने से कदाचार की श्रेणी में आता है. इस नोटिस में तीन दिन के भीतर अफसर को जवाब देने के लिए कहा गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कदाचार के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारी का क्या कहना है
अनुविभागीय अधिकारी डीपी द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नोटिस जारी करने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को जो चाय परोसी गई थी, उस चाय का स्तर सही नहीं था. वह ठंडी थी. इस पर नोटिस दिया गया है. मुख्यमंत्री ने तो चाय ली ही नहीं. वे वीआईपी लांज में भी आए नहीं.
हालांकि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को जारी की गई नोटिस में इस बात का जिक्र है कि मुख्यमंत्री को ठंडी चाय परोसी गई.
मामाजी चाय वाले से इतनी नफ़रत क्यों….?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 12, 2022
नफ़रत किससे , निपट कौन रहा है… pic.twitter.com/K0drn15Z4A
कांग्रेस ने ली चुटकी
अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को जारी किए गए नोटिस की प्रति के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''मामा जी को ठंडी चाय पिलाने पर फूड इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, छतरपुर के राजनगर का मामला, जनता को भले राशन तक न मिले, पीड़ित को एंबुलेंस न मिले, लेकिन मुखिया को ठंडी चाय नहीं मिलनी चाहिए.'' वहीं नोटिस वापस लिए जाने की खबर आने के बाद सलूजा ने ट्वीट किया, ''भारी किरकिरी व कांग्रेस के विरोध के बाद छतरपुर के राजनगर में मामाजी को ठंडी चाय परोसने को लेकर एसडीएम द्वारा फ़ूड इंस्पेक्टर को दिया नोटिस कलेक्टर से किया निरस्त.''
यह भी पढ़ें
MP Rains: देवास के खातेगांव में 24 घंटे में 270 एमएम बारिश, यहां जानिए आपके यहां कितनी हुई बरसात