MP News: देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने और जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से 11 से 17 अगस्त 2022 तक 'हर घर तिरंगा' अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं. इस अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में मध्य प्रदेश के सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कलेक्टर ने अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए.
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिया निर्देश
दरअसल, 'हर घर तिरंगा' अभियान का क्रियान्वयन तथा झण्डों की मांग का आकलन और आपूर्ति पूरे जिले में करने के लिए जिला पंचायत सीईओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए नगरीय क्षेत्रों में पीओ डूडा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत और ग्रामीण विकास को विस्तृत निर्देश दिए हैं. ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान तथा जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ, जन अभियान परिषद आदि का सहयोग लेने के लिए कहा गया है. बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर तक क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिया है. इसके साथ ही ग्राम स्तर पर तिरंगा वितरण और विक्रय के लिए स्थानों का चयन और स्थानीय स्तर पर स्व-सहायता समूह के सहयोग से तिरंगे की सिलाई के लिए केंद्रों का निर्माण करने का निर्देश दिया है.
दिया है दिशा-निर्देश
कलेक्टर ने झंडे तैयार करने के लिए स्व सहायता समूहों द्वारा ग्राम संगठन और क्लस्टर लेवर फेडरेशन के पास उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के उपयोग करने तथा त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा अपने स्वयं के और अन्य वित्तीय संस्थानों के योग्य उपयोग के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. पंचायत अधिकारियों के माध्यम से अधिकाधिक विक्रय, वितरण केंद्रों की स्थापना, पंचायत स्तर पर अधिकाधिक मात्रा में स्थानीय स्तर पर निर्मित झण्डों का क्रय, वितरण और सार्वजनिक स्थलों पर वाल पेंटिंग बनाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी.