Sehore News: पंचायत चुनाव से पहले कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने मतदान केंद्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए.
Sehore News: मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे ही वैसे जिला प्रशासन एक्टिव ओर सख्त होता दिखाई दे रहा है .जिलेभर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने सीहोर जनपद के अनेक मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
दरअसल प्रथम चरण के पंचायत चुनाव 25 जून को होंगे. कलेक्टर ने सीहोर जनपद के ग्राम सेमरादांगी, बराड़ीकला, दोराहा, खाईखेड़ा, अहमदपुर, बरखेड़ाहसन, बनखेड़ा, चरनाल, चांदबड़ जागीर, श्यामपुर, मुरजारनगर, कादराबाद सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की व्यवस्था के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी अवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
'मतदान केंद्रों पर हों ये व्यवस्थाएं'
कलेक्टर चद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. उन्होंने मतदान केंद्रों में रैम्प, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, छाया, हेल्प डेस्क, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही मतदान केंद्रों में पहुंचने के लिए संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा. प्रथम चरण का मतदान 25 जून को होना है. इसलिए किसी मतदान केंद्र में मरम्मत का कार्य होना है तो तुरंत करा लिया जाए.
मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर हों. इस दौरान एसपी मयंक अवस्थी ने संबंधित थानों के पुलिस अधिकारियों-कर्मियों से संवेदनशील मतदान केंद्रों वाले क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों की सतत निगरानी करने और मतदान के समय आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर एसपी ने की मतदान की अपील
कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से मतदान दिवस पर पंचायत चुनाव में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे. मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सीहोर एसडीएम अमन मिश्रा और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें