JP Nadda In MP: बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Datt Sharma) ने एक साथ कई अहम समितियों की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी चीफ जेपी नड्डा की सहमति से ये समितियां बनाई गई हैं. प्रदेश कोर समिति, चुनाव समिति, अनुशासन समिति और आर्थिक समिति गठित की है. प्रदेशाध्यक्ष ने दो साल बाद इन समितियों का पुनर्गठन किया है. प्रदेश कोर ग्रुप और चुनाव समिति में बीजेपी के कई दिग्गज चेहरे केंद्रीय राज मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel), प्रभात झा (Prabhat Jha), सत्यनारायण जटिया (Satyanarayan Jatiya) आदि को तरजीह नही मिली है . बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एक जून से तीन दिन के मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रवास पर रहेंगे. उससे पहले यह बदलाव किया गया है.
प्रदेश कोर समिति में केंद्रीय मंत्री शामिल
बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की प्रदेश कोर समिति में केंद्रीय मंत्री शामिल है. इस समिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह , गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा , प्रदेश सह प्रभारी महाराष्ट्र जयभान सिंह पवैया ,विधायक राजेन्द्र शुक्ला, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ,प्रदेश महामंत्री (संगठन) हितानंद, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ,राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और विशेष आमन्त्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे शामिल है.
प्रदेश चुनाव समिति बनी
इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश चुनाव समिति भी घोषित की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ,केन्द्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ,मंत्री भूपेन्द्र सिंह विधायक राजेन्द्र शुक्ल ,सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल विधायक रामपाल सिंह ,प्रदेश महामंत्री (संगठन) हितानंद ,प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, माया नारोलिया और विशेष आमन्त्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती पंकजा मुंडे शामिल है.
प्रदेश अनुशासन समिति
वहीं बीजेपी की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, ग्वालियर, विधायक देवी लाल धाकड़, गरोठ और उज्जेन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल को बनाये गये है. बीजेपी की प्रदेश स्तरीय चार सदस्यीय आर्थिक समिति में प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैनकालू हेड़ा , पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी शामिल किए गए है.
यह भी पढ़े-