इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मंशा पर इंदौर (Indore) में सात दिवसीय इंदौर गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस आयोजन का समापन मंगलवार रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. मां अहिल्या की जन्म तिथि पर गौरव दिवस का आयोजन किया गया था. नेहरू स्टेडियम के मुक्ताकाश परिसर में भव्य और विशाल रूप से आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.

 

समापन कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने भी गाया गीत

इंदौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत 7 दिन तक आयोजित गतिविधियों पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया. इंदौर गौरव दिवस की थीम पर आधारित आकर्षक लेजर शो भी किया गया. साथ ही इंदौर का गौरव बढाने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर इंदौर गौरव गान का अनावरण भी किया गया. जिसके बाद मां अहिल्याबाई होल्कर की गौरव गाथा पर कवि मनोज मुंतशिर ने काव्यात्मक प्रस्तुति दी. वहीं प्रख्यात गायिका श्रेया घोषाल ने अपने सुमधुर गीतों से समा बांध दिया. श्रेया घोषाल के कहने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी 'नदिया चले चले रे धारा तुझको चलना होगा' गाना गाया. बिजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मुख्यमंत्री के साथ सुर में सुर मिलाए. 

 

सीएम शिवराज ने इंदौर की जमकर तारीफ की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि इंदौर लोक माता अहिल्या देवी का शहर है. इस शहर की अनेक विशिष्ट पहचान है. यह शहर विकास और समृद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस शहर को हम जनसहयोग से विश्व के सबसे बेहतर शहरों में शामिल करेंगे. यह शहर जनभागीदारी का जीता जागता उदाहरण है. यह कला, संस्कृति और शिक्षा की नगरी है. स्वच्छता की दिशा में इस शहर ने विश्व में अपनी नई पहचान कायम की है. इंदौर ने जैसा गौरव दिवस मनाया है, वह अदभुत है. इंदौर का अनुकरण अब पूरा प्रदेश करेगा.

 

मुख्यमंत्री ने इंदौर के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंदौर के विकास और इसको नई पहचान दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. मुख्यमंत्री ने इंदौर में देवी अहिल्या बाई का भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बनाए जाने वाले ट्रस्ट की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी. मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की स्मृति में इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में बन रहे ऑडिटोरियम और चिमनबाग स्थित शासकीय संगीत महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संगीत महाविद्यालय को विशाल स्वरूप दिया जायेगा. 

 

इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने की घोषणा भी की

उन्होंने इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह शहर दानवीरों का शहर है. इस शहर में भिक्षावृत्ति की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि इंदौर आईटी के क्षेत्र में तेजी से बड़ा हब बन रहा है. इस शहर में स्टार्टअप भी तेजी से विकसित हो रहे हैं. इंदौर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इन्हीं संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिये सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क बनाया जाएगा. बीजासन से एबी रोड पर इकनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है. इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा. औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर से जुड़े इंदौर के देपालपुर को औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा.

इस अवसर पर प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय,  मालिनी गौड़,  संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह सहित शहर के अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे.

 

ये भी पढ़ें