Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को आवेदन और तारीखों को लेकर महिलाएं गफलत में हैं कि योजना के फार्म 15 मार्च से भरे जाएंगे या 25 मार्च से. योजना के फॉर्म को लेकर कई अखबारों में योजना के तहत आवेदन 15 मार्च से भरे जाने का लिखा गया, जबकि कई अखबारों में आवेदन की तारीख 25 मार्च बताई गई है. 


जानकारी के मुताबिक चुनावी साल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना लागू की है. इस योजना का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर राजधानी भोपाल में किया है. राजधानी भोपाल में पांच मार्च को भव्य आयोजन किया गया था. इस आयोजन में हजारों की संख्या में राजधानी भोपाल के नजदीकी जिलों से महिलाएं पहुंची थी. 


महिलाओं का किया अभिवादन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घुटनों के बल बैठकर महिलाओं का अभिवादन किया था. इधर इस योजना के लागू होने से कांग्रेस भी कुछ विचलित नजर आ रही है. योजना के तहत प्रदेश की पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलना है. हालांकि लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म की तारीखों को लेकर गफलत की स्थिति बनी है, जो स्पष्ट नहीं है. 


योजना का इन्हें मिलेगा लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं महिलाओं को लाडली बहना योजना के बारे में अवगत कराया था. सीएम ने बताया कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास पांच एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं हो, ऐसे परिवारों की 23 से 60 आयु वर्ग की बहनें योजना के लिए पात्र हैं. योजना में परिवार का अर्थ है, पति, पत्नी और बच्चे. बहनों को यह राशि उपलब्ध कराने से बहनों के साथ पूरे परिवार का भी कल्याण होगा. मई माह में आवेदनों की जांच होगी और 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी, जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी.


सीएम ने भरवाया था योजना का आवेदन 
मुख्यमंत्री चौहान ने रिमोट का बटन दबा कर योजना के लोगो, थीम सॉन्ग और ब्रोशर का विमोचन किया था. उन्होंने योजना की आवेदन प्रक्रिया पर निर्मित लघु फिल्म भी जांच की. मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों को योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से बहन कविता का आवेदन स्वयं भरवाया और उन्हें पावती भी दी. इस प्रक्रिया में मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि आवेदन के लिए समग्र आईडी नम्बर और आधार नंबर आवश्यक है. मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है.


ये भी पढ़ें


Mission 2023: दिल्ली भूले भाजपा के दिग्गज, अब MP को बनाया अपना ठिकाना, सप्ताह में दो बार दे रहे दस्तक