Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) पहुंचे फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को महाकाल मंदिर (Mahakal Tempel) में दर्शन नहीं करने देने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव (Rakesh Singh Yadav) ने बीजेपी (BJP) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कि अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को महाकाल मंदिर में दर्शन नहीं करने देना शिवराज सरकार की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि सीएम पद के प्रबल दावेदार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) हिंदूवादी चेहरा बनने की कोशिश में महाकाल मंदिर के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

 

गौरतलब है कि मंगलवार के महाकाल मंदिर पहुंची फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बाबा महाकाल के दर्शन करने के विरोध में किए गए हंगामे को लेकर ही राकेश सिंह यादव ने नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. साथ ही उज्जैन में गुंडों का राज कायम हो गया है. राकेश सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से उज्जैन के महाकाल मंदिर में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को महाकाल का दर्शन बजरंग दल की ओर से विरोध कर नहीं करने दिया गया, अगर उनमें हिम्मत है तो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का विरोध करके दिखाए. जिन्होंने खुलेआम कहा था कि बीफ उनका मनपसंद व्यंजन है. उस समय बीजेपी और बजरंग दल के नेताओं को सांप सूंघ गया था. एक शब्द भी किरेन रिजिजू के खिलाफ नहीं निकाला.

 


 

सीएम और गृह मंत्री के बीच है बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई

 

राकेश सिंह यादव ने कहा कि गृह मंत्री के इशारे पर बजरंग दल के गुंडों ने पुलिस से मारपीट और अभद्रता की है, जिसके बाद भी पुलिस के सम्मान की रक्षा में गृह मंत्री एक शब्द भी नहीं बोले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में उज्जैन में गुंडों का राज कायम हो गया है. अभिनेता रणबीर कपूर का बीफ वाला बयान तो बहाना है, असल सच बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच है. बजरंग दल के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों पर सीएम को बुलडोजर चलाना चाहिए, नहीं तो एमपी अराजकता की भेंट चढ़ जाएगा.

 

डर और नफरत का माहौल बनाने की कोशिश में जुट गए हैं बीजेपी के नेता

 

उन्होंने कहा कि दो चेहरे लगाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले बजरंग दल और बीजेपी के नेता एमपी को अशांत टापू बनाकर डर और नफरत का माहौल बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. एमपी में फिल्म सिटी बनाने के दावों का बंटाधार बजरंग दल के गुंडे कर रहे हैं. इस तरह के असुरक्षित माहौल में देश के सम्मानित कलाकार शायद ही एमपी का रूख करेंगे. सवाल यह भी है कि क्या एमपी की कानून व्यवस्था इतनी दयनीय स्थिति में पहुच गई है, जहं महाकाल मंदिर में दर्शन करने से रोकने वाले बजरंग दल गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में असक्षम हैं. इस तरह का कारनामा एमपी की शालीनता पर तमाचा है.