MP News: चुनाव से पहले कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड! इस तारीख को धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराएंगे कमलनाथ
Chhindwara News: धीरेंद्र शास्त्री 4 से 7 अगस्त तक छिंदवाड़ा में धार्मिक कथा करेंगे. इस आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं.
![MP News: चुनाव से पहले कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड! इस तारीख को धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराएंगे कमलनाथ MP News Congress Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Katha in Chhindwara Kamal Nath Nakul Nath ann MP News: चुनाव से पहले कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हिंदुत्व कार्ड! इस तारीख को धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराएंगे कमलनाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/ecc18a9156196ee3f864d28057b129ad1685865026820584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pandit Dhirendra Shastri Katha in Chhindwara: इंग्लैंड में 22 से 28 जुलाई तक चले कार्यक्रम के बाद बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीते दिनों मध्य प्रदेश लौटे हैं. जिसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों में उनके अगले कार्यक्रम स्थल को जिज्ञासा बनी हुई थी. स्वदेश लौटे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का अपना अगला कार्यक्रम मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में करने जा रहे हैं. छिंदवाड़ा में आयोजित कथा को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ द्वारा भव्य तैयारियां की जा रही है.
तीन दिवसीय कथा को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने एक वीडियो वायरल कर छिंदवाड़ावासियों से धार्मिक आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की बात कही है. नकुलनाथ ने जारी वीडियो संदेश में कहा कि जय सियाराम, छिंदवाड़ा के सभी धर्म प्रेमियों को मेरा नमस्कार. जैसा कि आप सब जानते हैं कि अगस्त के महीने में 5,6 और 7 अगस्त को परम पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार का भव्य कथा का आयोजन सिमरिया मंदिर में होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सब छिंदवाड़ा वासियों को इस भव्य कथा में आमंत्रित करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इस कथा का आनंद लेने जरुर आएंगे.
4 अगस्त से होगी आयोजन की शुरुआत
बता दें छिंदवाड़ा जिले के सिमरिया में 4 अगस्त से धार्मिक आयोजन की शुरुआत हो रही है. इस कार्यक्रम में 4 अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 5 अगस्त से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ होगा. 6 अगस्त को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा. जबकि 7 अगस्त को कथा का समापन होगा. आयोजन को भव्य बनाने के लिए समिति द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं.
चुनाव से पहले कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड
कथा स्थल पर ढाई लाख वर्ग फीट में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जा रहे हैं, इसके साथ ही 30 से अधिक एलईडी लगाई जा रही है. जिससे श्रद्धालुओं को एलईडी के माध्यम से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आसानी से दर्शन हो सके. इस आयोजन में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. आयोजन के पहले दिन 4 अगस्त को श्री हनुमान मंदिर सिमरिया से दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी. जबकि 5 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक राम कथा का आयोजन होगा. यह कथा 7 अगस्त तक चलेगी. 7 अगस्त को शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा के बाद प्रसाद वितरण के साथ ही आयोजन का समापन होगा. आयोजन को भव्यता देने के लिए 20 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023 News: चुनावी साल में मुफ्त की रेवड़ी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)