Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) के जबलपुर (Jabalpur) के शाहपुरा नगर परिषद (Shahpura Municipal Council) के वार्ड नंबर-5 से कांग्रेस (Congress) की पार्षद (Councillor) पद की उम्मीदवार का पति गायब हो गया है. सोमवार दोपहर तक वह कांग्रेस नेताओं के संपर्क में था, लेकिन शाम होते ही वह बीजेपी (BJP) नेताओं के संपर्क में आ गया. इसकी जानकारी लगने पर कांग्रेस नेता उसके घर पहुंचे और अन्य जगह भी उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके विरोध में बरगी के कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार देर रात शहपुरा थाने का घेराव किया. इस वजह से थाने में देर रात तक हंगामा होता रहा.
कांग्रेस विधायक ने क्या आरोप लगाए हैं
विधायक संजय यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी और उसके पति को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में कर लिया है. उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. विधायक बताया कि अशोक बर्मन की पत्नी अनीता बर्मन शहपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. अनीता बर्मन के पति अशोक बर्मन कल शाम अचानक ही गायब हो गए, जिसकी सूचना लगते ही वह अपने समर्थकों के साथ शहपुरा थाने पहुंचे. उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने दबाव बनाने के लिए उनके प्रत्याशी के पति का अपहरण कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, कांग्रेस ने कमलनाथ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस विधायक ने यह कहा
कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शहपुरा में हुई घटना के बारे में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है. उन्होंने मांग की है कि शहपुरा थाना प्रभारी को तुरंत हटाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की जान को भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की है.