(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Zila Panchayat Election Result: सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गईं कांग्रेस की सोनम सिंह, बीजेपी समर्थित सत्यवती सिंह को 4 वोट से दी मात
MP Zila Panchayat Election: सिंगरौली में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं. उन्होंने बीजेपी की सत्यवती सिंह को हराया. सोनम ने यह चुनाव 4 वोट से जीता है.
MP Zila Panchayat Chairman Election Result: सिंगरौली के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने बाजी मारी है. सोनम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सत्यवती सिंह को हराकर एकतरफा बड़ी जीत हासिल की. सोनम सिंह को कुल 10 मत मिले. सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने 4 मतों से विरोधी प्रत्याशी को हराया. जीत के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है. जिला पंचायत सभागार के बाहर कांग्रेस समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
कौन हैं निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह?
सोनम सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय तिलकराज सिंह की बेटी हैं. इससे पहले सोनम सिंह निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं. कांग्रेस की बड़ी जीत पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के झूठ पर लगाम लगाया है और एक बार फिर कांग्रेस पर लोगों का विश्वास जगा है.
MP Janpad Adhyaksh Chunav: जनपद चुनाव में जमकर हुआ परिवारवाद, दो मंत्रियों के कई परिजन जीते चुनाव
विधायक कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी और बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास की राजनीति करती है. दूसरी तरफ बीजेपी की राजनीति झूठ के इर्दगिर्द घूमती है. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र से बीजेपी का विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हो जाएगा.