MP Zila Panchayat Election Result: बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले सिंगरौली में पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सत्यवती सिंह को 4 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद सोनम सिंह के प्रत्याशियों में खुशी की लहर है. गढ़ में पार्टी प्रत्याशी की हार से बीजेपी को तगढ़ा झटका लगा है. सिंगरौली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर जीत हासिल की है.
बीजेपी प्रत्याशी को करना पड़ा चार वोटों से संतोष
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पक के लिए 11 बजे मतदान शुरू हुआ था, मतदान का समय 3 बते तक था लेकिन जिले के सभी 14 जिला पंचायत सदस्यों ने 2 बजे तक ही मतदान कर दिया, इसके बाद 3 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह को 10 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी सत्यवती सिंह को 4 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.
सोनम सिंह के बारे में
सोनम सिंह कांग्रेस के पूर्व सांसद व पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय तिलकराज सिंह की बेटी हैं. सोनम सिंह इससे पहले भी निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी जा चुकी हैं. 26 साल की सोनम एक स्टूडेंट हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला है. कांग्रेस की इस जीत ने बीजेपी को सकते में ला दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीणा ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद सोनम सिंह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सोनम सिंह को जीत की बधाई दी.
यह भी पढ़ें:
Nag Panchami 2022: 30 साल बाद शिवयोग में पड़ रही है नाग पंचमी, इस तरह पूजा करने से बदल सकती है तकदीर